रहना है... रहना है... तेरे दिल में रहना है
'रहना है तेरे दिल में' आर. माधवन और दिया मिर्ज़ा स्टारर वो फ़िल्म जिसकी कहानी और गाने दोनों ही दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं. आर. माधवन ने फ़िल्म में मैडी यानि माधव का किरदार निभाया था. फ़िल्म में उनकी एक्टिंग और लुक्स ने दर्शकों को एकदम घायल कर दिया. इस फ़िल्म के बाद शायद ही ऐसा कोई होगा, जिसने फ़ोन में 'रहना है तेरे दिल में' की कॉलर ट्यून न लगाई हो.

आर. माधवन की ख़ास बात ये है कि उन्होंने सिर्फ़ हिंदी सिनेमा ही नहीं, बल्कि अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा की फ़िल्मों में भी गहरी छाप छोड़ी है. उनके चेहरे की मुस्कान हो या डिंपल जब भी वो पर्दे पर लोगों के सामने आये, ऐसा लगा जैसे मानों कोई कैरेक्टर दिल में उतर गया. अब ऐसे ही थोड़े हर कोई उनका फ़ैन बन जाता है. अगर आप भी आर. माधवन के बहुत बड़े फ़ैन हैं, तो ज़रा हंसने-हंसाने वाले इन सवालों के जवाब दीजिये
1. आर. माधवन का जन्म कहां हुआ था?

2. इनमें से कौन सी फ़िल्म आर. माधवन द्वारा प्रोड्यूस की गई है?

3. आर. माधवन स्टारर तनु वेड्स मनु किसने डायरेक्ट की है?
4. आर. माधवन ने किस साल में बॉलीवुड डेब्यू किया था?
5. 2018 में Amazon Prime पर रिलीज़ हुई माधवन की वेबसीरीज़ का नाम क्या था?

6. बॉलीवुड के अलावा वो और किस फ़िल्म इंडस्ट्री के लिये काम करते हैं?
7. अभिनेता का पूरा नाम क्या है?
8. आर. माधवन ने किस टीवी सीरियल से एक्टिंग की शुरुआत की थी?
9. माधवन ने किस डायरेक्ट की फ़िल्म से तमिल सिनेमा में कदम रखा था?
10. रहना है तेरे दिल में माधवन के कैरेक्टर का नाम क्या था?
11. आर. माधवन की पत्नी का क्या नाम है?
12. तनु वेड्स मनु रिर्टन्स में माधवन के कैरेक्टर का नाम क्या था?
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.
Result