रक्षा बंधन के मौके पर आर.माधवन ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की.
‘जब आपका बेटा राखी बांधता है क्योंकि आपकी बहन ने उसे राखी भेजी है. हा हा हा
When your son ties Rakhi to you because your Sister sent it to him . Ha ha ha .. WISH YOU AL A VERY HAPPY RAKSHA BANDHAN. pic.twitter.com/Ty8sc53oHJ
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) August 15, 2019
‘सभी को स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन और अवनी अवित्तम की शुभकामनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दुनिया में सभी के लिए शांति और ख़ुशहाली बरक़रार रहे.’
माधवन के इन पोस्ट्स को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दिखीं-
You’re the best example of “people can look cool with their cultural attires as well”, you don’t need to insult your dharma to look cool & progressive. #Respect
— Mr Sinha (@MrSinha_) August 15, 2019
So proud …. finally an actor showed his Janeu !!!! ❣️❣️
— butterfly #badhindu (@banerji1) August 15, 2019
Janeu dikhana zaroori tha ? Its Raksha Bandhan na..Typical TamBrahm showoff stuff
— Harsh C (@charsh_n) August 15, 2019
एक ट्विटर यूज़र India Against Fascism’ ने ये टिप्पणी की-
Lol 2019 and people still think these threads (both Janeu and Rakhi) are worth celebrating https://t.co/u7CFVYdm1I
— India Against Fascism 🏳️🌈🇮🇳 (@LiberalMantri) August 15, 2019
विडंबना देखिए, Against Fascism वाले हैंडल से ऐसी बात आई है!
एक ट्विटर यूज़र ने Instagram पर शेयर की गई तस्वीर पर माधवन को घेरने की कोशिश की
Why do they have a across in the background?! Is that a Mandir? You just lost my respect. Do you find Hindu Gods in Christian churches? All this is fake drama you did today! pic.twitter.com/w5mdrSKxRL
— JIXSA (@jiks) August 15, 2019
इस महिला के प्रश्न का माधवन ने जो जवाब दिया है, वो न सिर्फ़ इस महिला के लिए बल्कि हम सभी के लिए एक सीख है.
‘तुम जैसों से मिलने वाले सम्मान की मुझे कोई परवाह नहीं. उम्मीद करता हूं जल्दी ठीक हो जाओगी. आश्चर्य है अपनी बीमारी में तुम्हें वहीं पर रखी स्वर्ण मंदिर की तस्वीर नहीं दिखी और तुमने ये नहीं पूछा कि क्या मैं सिख बन गया हूं. मुझे दरगाहों से मिली दुआएं भी वहीं हैं और दुनियाभर के धार्मिक स्थानों से मिले आशीर्वाद भी. कुछ तोहफ़ों में और कुछ ख़रीदे हुए. मेरे घर पर हर धर्म के स्टाफ़ हैं और हम एक जगह पर ही प्रार्थना करते हैं. कोई Defense का व्यक्ति भी तुम्हें यही बताएगा. बचपन से मुझे अपनी पहचान को गर्व से संभाले रखने और दूसरे धर्मों और दूसरों के विश्वास का भी सम्मान करना सिखाया गया है. मैं हर धर्म का अपने धर्म जितना ही सम्मान करता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा बेटा भी यही करे. जब आस-पास कोई मंदिर नहीं था तब मैंने दरगाह, गुरुद्वारे, गिरिजाघर में माथा टेका है. मेरे हिन्दू होने के बावजूद वहां मुझे वही प्यार, वही सम्मान दिया गया. मैं वही सम्मान कैसे न दूं? मेरे अनुभवों और ट्रैवलिंग के आधार मैं ये कह सकता हूं कि प्यार और सम्मान देना ही सच्चा विश्वास है. तुम्हें भी प्यार और शांति.’
माधवन के इस ट्वीट को 8 हज़ार से ज़्यादा Likes और लगभग 2.5 हज़ार Retweets मिल चुके हैं, कुछ प्रतिक्रियाएं-
Yesterday Bhakts were like @ActorMadhavan my man and today they disown him. This disease has to be treated soon or else…
— Srini Balakrishnan 🔦 (@b_rajsrini) August 16, 2019
There’s no need of justification Madhavan. What you do in home or in private space is none of any other’s business.
— Harshil Mehta (હર્ષિલ મહેતા) (@Harshil_S_Mehta) August 16, 2019
Religion is a matter of personal choice.
I am a Hindu
— Hegde (@__Hegde) August 16, 2019
I am a Bhakt
I also Believe in vasudhaiva kutumbakam .
My respect in you has grown twofold 🙏🙏🙏https://t.co/JEUlZ6tuj7
I don’t think you need to reply every time for these stupid questions . The more you answer the more they ask !
— Sumit (@sumitsaurabh) August 16, 2019
You will always remain our favourite Maddy !
Respect !!
— Siddarth Pai (@siddarthpaim) August 16, 2019
Bravo ✊
— Amrita Bhinder (@amritabhinder) August 16, 2019
You don’t have to explain.
— अंकित जैन (@indiantweeter) August 16, 2019
फ़िल्में हों या आम ज़िन्दगी मैडी हमेशा दिल जीत लेते हैं.