आर.माधवन…

पहली बार लगा… ‘रहना है तेरे दिल में’

Lokmat News

दूसरी बार लगा… मोहे ‘रंग दे बसंती’

In.com

तीसरी बार देखा तो लगा… Why ‘तनु वेड्स मनु’

Rediff

साफ़ शब्दों में लड़की ये कहना चाह रही है कि बचपन का प्यार है माधवान.

जिस भी फ़िल्म में काम करते हैं, दिल-दिमाग़ दोनों जीत लेते हैं. माधवन ने अपनी आने वाली फ़िल्म, ‘Rocketry: The Nambi Effect’ में अपना लुक शेयर किया. फ़िल्म का निर्देशन भी माधवन ही कर रहे हैं. फ़िल्म में माधवन एस.नाम्बी नारायणन की भूमिका में नज़र आएंगे. नारायणन इसरो के वैज्ञानिक हैं और उन पर 1994 में जासूसी करने का इल्ज़ाम लगा था. कई सालों बाद उन पर से सारे इल्ज़ाम हटा लिए गए.

तस्वीर देख कर ये तय करना मुश्किल है कि असली वैज्ञानिक कौन है. ख़ुद ही देख लीजिए:

इससे पहले माधवन ने रोल के लिए तैयार होते हुए एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था कि इसमें 2 घंटे लगते हैं.

48 साल के माधवन 77 वर्षीय वैज्ञानिक की भूमिका निभा रहे है. एस.नाम्बी के लुक और हाव-भाव को सीखने के लिए माधवन ने 2 साल तक तैयारियां की.

फ़िल्म 5 भाषाओं में रिलीज़ होने वाली है.