ट्रेलर का पहला सीन देख कर लगता है कि कहानी बेहद बोल्ड होने वाली है, फिर दूसरे सीन में राधे मां दिखती हैं और आपका पिछला विचार क्लीन बोल्ड हो जाता है. चुंकी आपने ट्रेलर देखना शुरू कर दिया है, तो उसे बंद नहीं करेंगे और धीरे-धीरे आपकी ग़लती (ट्रेलर देखने की) बड़ी होती जाएगी.

Esakal

जब ट्रेलर ख़त्म होगा तब आप हमें कोसेंगे, लेकिन आपको याद दिला दूं, हमने हेडलाईन में ही ट्रेलर न देखने की चेतवानी दी थी. ये तो आपकी डेयरिंग है जो आप यहां तक आ गए.

इस ट्रेलर को देख कर एक और बात समझ आती है कि लोग फ़िल्मों में आने के लिए सचमुच कुछ भी कर बैठते हैं.

फ़िल्म में राधे मां के आलावा भी कुछ एक्टर हैं, नाम जान कर क्या करोगे?

लगता है ट्रेलर देख कर ही मानोगे, ये रहा ट्रेलर: