नेटफ़्लिक्स ने बीते बुधवार को ट्विटर पर बताया था कि वो 1 नहीं 2 नहीं पूरे 17 नई फ़िल्में और वेब सीरिज़ रिलीज़ करने वाला है.
इस शानदार ख़बर के बाद नेटफ़्लिक्स ने फ़िल्म ‘रात अकेली है’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया.

इस मर्डर मिस्ट्री में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, राधिका आप्टे, तिगमांग्शु धूलिया समेत कई जाने-माने चेहरे दिखेंगे.
‘रात अकेली है’ एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें आरोपी घर का ही कोई सदस्य है. सिंपल सी दिखने वाली इस प्लॉटलाइन में कई सस्पेंस, कई राज़ हैं जो ट्रेलर को काफ़ी रोमांचक बना रहे हैं.
ये फ़िल्म निर्देशक हनी त्रेहान की डेब्यू है. अमूमन गैंगस्टर के किरदार में नज़र आने वाले नवाज़ ने इस फ़िल्म में ख़ाकी वर्दी पहनी है और इंस्पेक्टर ‘जटिल यादव’ का किरदार निभा रहे हैं. जटिल को केस सुलझाने में कई मुश्किलें आती हैं पर वो सच की तह तक पहुंचने के लिए हर हद तक जाने की बात करते हैं.
ये रहा ट्रेलर-
Remember how everyone says family comes first?
— Netflix India (@NetflixIndia) July 17, 2020
Yeah, hold onto that thought. #RaatAkeliHai@Nawazuddin_S@radhika_apte@battatawada#ShivaniRaghuvanshi@RonnieScrewvala@HoneyTrehan @RSVPMovies @MacguffinP@dirtigmanshu#NishantDahhiya pic.twitter.com/zhU5Hn9yQl
फ़िल्म 31 जुलाई को रिलीज़ होगी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़