कॉन्ट्रोवर्सी का दूसरा नाम ‘राधे मां’ अब भक्ति की राह को लेकर एक वेब सीरीज़ में जल्द ही नज़र आने वाली हैं. इस शो का नाम सुन कर आपको हंसी आ जाएगी. ‘No Casting No Couch Only Ouch?’, नाम के इस शो में राधे मां लोगों को जीने की नई राह दिखाएंगी.

कई कॉन्ट्रोवर्सी में नाम आने के बाद अब शायद राधे मां ने अपनी छवि को सुधारने के लिए शो की तरफ़ रुख़ किया है. शो के निर्माता रमन हांडा का कहना है कि ‘ये शो बनाने का कारण है लोगों को असली राधे मां से मिलवाना. बीते सालों में राधे मां की छवि काफ़ी ख़राब हुई है. लोगों को उनके बारे में काफ़ी बातें पता नहीं हैं, जिसे लोगों को जानना चाहिए’.
रमन के अनुसार ‘राधे मां का नाम ‘राह दे मां’ है और इस शो में हम लोगों तक यही मेसेज पहुंचाने की कोशिश करेंगे’.

इस शो की शूटिंग राधे मां के एक बंगले पर ही होगी. कैमरा फ्रेंडली राधे मां की छवि सुधारने की ये तरकीब कहीं भारी न पड़ जाए. कैमरे पर जो राधे मां की हमने छवि देखी है, उसके क्या कहने और शो के नाम के हिसाब से शो का टेस्ट समझ आ रहा है. अब तो बस इंतज़ार है इस शो का और राधे मां के नए अवतार के दर्शन करने का.