अभिनेता राहुल बोस इन दिनों चंडीगढ़ में एक फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस वजह से कुछ समय के लिये उनका नया ठिकाना वहां का एक फ़ाइव स्टार होटल है. राहुल बोस के नये ठिकाने के बारे में इसलिये बता रहे हैं, क्योंकि होटल वालों ने उनके बिल के साथ एक बड़ा खेल कर दिया है.
हुआ ऐसा कि राहुल बोस ने वर्कआउट के बाद खाने के लिये दो केले मंगवाये, जिसके लिये उनसे 442 रुपये का भुगतान लिया गया. इस बिल में जीएसटी भी शामिल था. इस बारे में नाराज़गी जताते हुए राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया.
You have to see this to believe it. Who said fruit wasn’t harmful to your existence? Ask the wonderful folks at @JWMarriottChd #goingbananas #howtogetfitandgobroke #potassiumforkings pic.twitter.com/SNJvecHvZB
— Rahul Bose (@RahulBose1) July 22, 2019
वीडियो में राहुल कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि ‘कौन कहता है कि फल आपकी ज़िंदगी के लिये नुकसानदायक नहीं हैं? मैं शूटिंग की वजह से फ़ाइव स्टार होटल में रुका हुआ था. वार्कआउट के बाद मैंने दो केले ऑर्डर किये, जिसका बिल 442 रुपये है’. इस पोस्ट के साथ ही राहुल ने होटल पर कई सवाल भी उठाये हैं.
राहुल की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया के महारथियों की नज़र पड़ी, जिसके बाद ट्विटर आर्मी केला… केला कर रही है:
@JWMarriott kudos to the marketing head. It shows how much you value your customers. @RahulBose1 next time in Chd pls PM me for Bananas, will not be charged at all.
— Nabeel #Me (@fikronazar) July 22, 2019
gold plated Bananas ?
— કડક ચા कडक चहा வலுவான தேநீர் (@KadakChaa) July 22, 2019
So, for a “Banana shake” they would have charged you similar to the next iPhone I assume 🤐
— Aseem Yadav (@AseemY) July 22, 2019
— Ahitagni Mandal (@ahitagni) July 23, 2019
I think they forgot to add the service charge 🤣😂 pic.twitter.com/ZEcATiw8gd
— Abhilash Krishnan (@freezebyte) July 23, 2019
वैसे ये ग़लत बात है. राहुल बोस एक अभिनेता हैं इसका मतलब ये नहीं है कि वो अपनी पूरी इनकम केले पर लुटा दें. इतने पैसे में तो कई दर्ज़न केले आ जाते.