Upcoming Web Series Created By Farzi Director Raj And DK: निर्देशक राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की ख़तनारक Duo ने हिंदी वेब सीरीज़ को अलग ही मोड़ दे दिया है. कमाल की कहानी और दमदार कास्टिंग के साथ मिलकर राज और डीके ने कुछ शानदार वेब सीरीज़ और फ़िल्म्स बनाई हैं. हालही में वेब सीरीज़ ‘फर्ज़ी’ की कमाल कहानी ये हिंट्स दे रही है कि उनकी एक और सुपरहिट वेब सीरीज़ लाइन्ड अप है. जिसमें आपको कमाल की कहानी और स्टार कास्ट दिखाई देंगी. चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से राज और डीके के आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हैं.
ये भी पढ़ें- वेब सीरीज़ ‘Farzi’ का लिंक है ‘The Family Man’ से, जाने इससे जुड़ी 5 Surprise कर देने वाली बातें
Raj And DK और कौनसी नई वेब सीरीज़ बनने वाली हैं-
1- गुलकंदा टेल्स (Gulkanda Tales)
इस ख़ास प्रोजेक्ट में पंकज त्रिपाठी, कुनाल खेमू, अभिषेक बनर्जी और पत्रलेखा अहम भूमिका निभाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो को पिछले वर्ष ही लेह और लद्दाख में बनाया जा चुका है. बस इसकी रिलीज़ डेट आना बाकी है. साथ ही सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियोज़ पर रिलीज़ होगी.
2- सिटाडेल (Citadel)
हालही में साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु ने अपने सोशल मीडिया ये तस्वीर शेयर की है. जिससे पता चलता है कि राज और डीके एक बार फिर ज़बरदस्त सीरीज़ के साथ नज़र आएंगे. साथ ही अगर हम प्रोजेक्ट ‘सिटाडेल’ की बात करें तो इसमें रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु अहम भूमिका निभाएंगे. ये सीरीज़ एक्शन से भरपूर होगी. साथ ही इस सीरीज़ का English Version प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन निभाएंगे.
3- गन्स एंड ग़ुलाब्स (Guns And Gulabs)
नेटफ़्लिक्स (Netflix) की अपकमिंग सीरीज़ गन्स एंड ग़ुलाब्स में लीड रोल में राजकुमार राव और दुलक़ुएर/ दुल्कर सलमान नज़र आयेंगे. ये अपकमिंग कॉमेडी क्राइम थ्रिलर एक मिसफ़िट्स ग्रुप के ऊपर है. इसी के साथ ये सीरीज़ राज और डीके की नेटफ़्लिक्स के साथ दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट होगा.
4- द फैमिली मैन 3 (The Family Man 3)
अमेज़न प्राइम वीडियोज़ पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ राज और डीके की सबसे सफ़ल होने वाली सीरीज़ है. इस स्पाई थ्रिलर का फ़ैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
देखिये Raj And DK के कुछ Successful फ़िल्म्स-
1- स्त्री (Stree)
2- गो गोआ गॉन (Go Goa Gone)
3- (99)
4- हैप्पी एन्डिंग (Happy Ending)
5- शोर इन द सिटी (Shor in the City)
तो बताइये आप राज और डीके की किस वेब सीरीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं?