इट्स थ्रोबैक गुरूवार, और इस दिन के लिए रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या आर धनुष ने उनके फ़ैंस को एक तोहफ़ा दिया है. वो तोहफ़ा है उनकी पुरानी तस्वीर का. ऐश्वर्या ने 69 साल के हो चुके सुपरस्टार रजनीकांत की एक थ्रोबैक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. ये तस्वीर ब्लैक एंड वाइट है, जिसमें वो अपने पुराने टशन में हैं और एक मुस्कान देते नज़र आ रहे हैं.

ऐश्वर्या अपने तरीक़े से लोगों को बताना चाहती हैं, ‘कोई बात नहीं… मुस्कुराना कभी न भूलें’. साथ ही उन्होंने बताया कि ये तस्वीर उनके पापा की फ़ेवरेट तस्वीर है. 

रजनीकांत अक्सर अपनी बेटियों ऐश्वर्या और सौंदर्या के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट्स में दिखाई देते हैं. स्वतंत्रता दिवस पर, ऐश्वर्या ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. 

दिसंबर में रजनीकांत के जन्मदिन पर, ऐश्वर्या ने अपने पिता से पोस्ट के ज़रिए वादा किया, ‘हमेशा आपके साथ चलेंगे, बस उस मुस्कान को देखने के लिए… जन्मदिन मुबारक हो, अप्पा!’

सौंदर्या ने कई तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक़ हो, मेरा जीवन, मेरे पिता… मेरा सब कुछ!’

सुपरस्टार रजनीकांत की इस ब्लैक एंड वाइट थ्रौबैक तस्वीर को अबतक 19 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.