जिसका बहुत से लोगों को था इंतज़ार वो दिन आ गया आज. 31 दिसंबर, 2017 को अपनी ख़ुद की पार्टी की घोषणा के बाद लोगों के थोड़े और क़रीब आने के लिए सुपरस्टार रजनीकांत ने फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम भी Join कर लिया है.
रजनीकांत अपने ट्विटर हैंडल से वक़्त-वक़्त पर अपनी भावनायें प्रकट करते रहते थे. पर अब वो दो कदम और आगे बढ़ गये हैं. ट्विटर पर उनके 4.5 मिलियन Followers हैं.
सोमवार को अपने पहले राजनैतिक भाषण में उन्होंने ये कहा था कि वो तकनीक का इस्तेमाल करके राज्य का विकास करेंगे. ये शायद उसी घोषणा की तरफ़ पहला कदम है.
रजनीकांत के समकक्ष, कमल हसन सोशल मीडिया पर काफ़ी ऐक्टिव हैं.
अब तक रजनीकांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिर्फ़ एक तस्वीर डाली है. ये तस्वीर उनकी आख़िरी फ़िल्म ‘कबाली’ की है.
फ़ेसबुक पर उन्होंने ‘Vannakam’ के साथ आगाज़ किया. अब तक उन पर सिर्फ़ Memes और Jokes बनते थे. कुछ आप भी देखिये-
पर असलियत में भी रजनी ने इतिहास ही रच दिया है. फ़ेसबुक पर जुड़ने के कुछ ही घंटों में थलाइवा को 1.5 लाख से ज़्यादा Likes मिल गये. 4 दिन पहले इंस्टाग्राम से जुड़े सुपरस्टार ने अभी तक सिर्फ़ एक तस्वीर डाली है और उनके 101 हज़ार Followers हो गये हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक किसी को भी Follow नहीं किया है. ये सिर्फ़ रजनीकांत ही कर सकते हैं.
रजनीकांत के फ़ेसबुक Join करने पर Fans की प्रतिक्रिया-
1. प्यार बरस रहा था कमेंट्स में.
2. रजनीकांत की पुरानी तस्वीरें भी साझा हुईं.
3. रजनी को CM-in Line के रूप में देखते हैं बहुत से Fans.
4. WhatsApp Group की जानकारी मांगते लोग.
5. बीजेपी से दूर रहने की हिदायत.
6. इसी पल का तो इंतज़ार था!
फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम अभी तक तो Normally ही काम कर रहा है, पर इसी तरह Likes और Followers बढ़ते रहे, तो पता नहीं क्या होगा!