Rajpal Yadav Recalls When He Got A Expensive Haircut: राजपाल यादव बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियन एक्टर्स में से एक हैं. जिनके स्क्रीन पर आते ही लोगों की हंसी छूट जाती है. इसमें कोई दो राय वाली बात नहीं कि उन्होंने बहुत सी सुपरहिट दी हैं. चाहे वो फ़िल्म ‘भूल भुलैया’ में छोटे पंडित का किरदार हो या फिर फ़िल्म ‘चुप चुप के’ में बंड्या का. वो किरदार के साथ इंसाफ़ करते हैं. लेकिन क्या अपने ‘चुप चुप के’ में राजपाल का हेयरस्टाइल देखा था? उस कटोरा कट के पीछे एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है, जो हम आपको अपने आर्टिकल में बताएंगे (Film Chup Chup Ke Rajpal Yadav Haircut Story).

ये भी पढ़ें: राजपाल यादव की ज़िंदगी की वो तीन घटनाएं, जब उन्होंने मौत को बेहद नज़दीक से देखा

आइए बताते हैं वो क़िस्सा जब राजपाल को 26 हज़ार का हेयरकट पड़ गया था महंगा (Rajpal Yadav Recalls When He Got A Expensive Haircut)-

राजपाल यादव ने एक इंटरव्यू में अपनी ज़िंदगी से जुड़ा एक क़िस्सा सुनाया था. एक बार उन्होंने एक बहुत ही महंगा हेयरकट लिया था. हम सब जानतें हैं कि सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट बालों की कटिंग और सेट करने के मोटे पैसे लेते हैं. तो हर सेलेब की तरह राजपाल यादव भी जा पहुंचे आलिम हाकिम के सैलून. जहां आलिम ने राजपाल यादव को मस्त हेयर कट देकर 26 हज़ार रुपयों का बिल बना दिया. अपने इस लुक से खुद राजपाल यादव भी बहुत इंप्रेस्ड थे. क्योंकि उन्हें एक निर्देशक से मिलना था.

2004 में राजपाल यादव के पास निर्देशक प्रियदर्शन का कॉल आया था

राजपाल यादव ने बताया कि उन्हें प्रियदर्शन का फोन आया, उन्होंने कहा कि उन्हें 40 दिनों के लिए उनकी जरूरत है. राजपाल को यकीन था कि ये वही रोल है, जो उन्हें अगले लेवल तक ले जाएगी, क्योंकि वो जानते थे कि प्रियदर्शन कभी भी सेट पर समय बर्बाद नहीं करते हैं.

उन्होंने बताया, “मैं गोवा पहुंचा, सेट पर गया. मैं अपने नए हेयरकट के कारण बहुत कॉंफिडेंट महसूस कर रहा था, और फिर मैंने प्रियदर्शन को मेरी ओर देखते हुए देखा. वो मेरी ओर इशारा कर रहे थे और अपने असिस्टेंट से मलयालम में कुछ शिकायत कर रहे थे. उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया और एक बंदे से मुझे ले जाने को कहा. उस बंदे ने मुझे एक चेयर बैठाया और मेरे सिर पर ‘कटोरा’ रखा और मेरे सारे बाल काट दिए“.

ये भी पढ़ें: राजपाल यादव की ज़िन्दगी का वो दौर जब लोन न चुका पाने के कारण उन्हें जेल में गुज़ारने पड़े थे 3 महीने

फ़िल्म ‘चुप चुप के’ की शूटिंग के बाद जब राजपाल यादव दोबारा आलिम हाकिम के पास पहुंचे तो वो राजपाल यादव को देखकर हैरान हो गए और कहा, “इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है, ये फ़िल्म की डिमांड थी”. इसके बाद आलिम ने राजपाल को हेयरकट दिया लेकिन इस बार फ्री में.