बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) एक्टिंग के साथ-साथ ही जाने-माने निर्देशक के तौर भी काफ़ी मशहूर हैं. राकेश रोशन ने 1970 में फ़िल्म ‘घर-घर की कहानी’ से बतौर हीरो बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 70 से अधिक फ़िल्मों में एक्टिंग करने के बाद साल 1987 में उन्होंने ‘ख़ुदग़र्ज़’ फ़िल्म से डायरेक्शन के फ़ील्ड में कदम रखा. निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फ़िल्म हिट रही और इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर्स में शुमार हो गए. आज राकेश रोशन बॉलीवुड के हिट डायरेक्टर्स में शुमार होते हैं.

ये भी पढ़िए: बॉलीवुड के ये 9 मशहूर डायरेक्टर, अपनी ही फ़िल्मों में एक्टिंग करते हुए आ चुके हैं नज़र

बॉलीवुड हस्तियां अंधविश्वास को मानती हैं ये बात सौ फ़ीसदी सच है. इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्होंने ज्योतिषाचार्यों के कहने पर अपने नाम ही नहीं, बल्कि फ़िल्म के नाम और अपनी कंपनियों के नाम भी बदल लिए हैं. फ़िल्म की रिलीज़ डेट भी ज्योतिषाचार्यों के कहने पर ही तय की जाती है. इन्हीं हस्तियों में से एक राकेश रोशन भी हैं. आपने नोटिस किया होगा कि उनकी हर फ़िल्म का नाम ‘क’ अक्षर से शुरू होता है. क्या आप इसके पीछे की कहानी जानते हैं. अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं.

bollywoodhungama

राकेश रोशन के ‘क’ कनेक्शन का राज

दरअसल, राकेश रोशन साल 1984 में अपनी फ़िल्म ‘जाग उठा इंसान’ की तैयारियों में थे. इस दौरान राकेश रोशन के एक फ़ैन ने उन्हें लेटर भेजा, जिसमें लिखा कि उन्हें अपनी अपनी सभी फ़िल्मों के नाम ‘क’ अक्षर से शुरू करने चाहिए. राकेश ने उस वक्त इस बात पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन साल 1986 में जब उनकी फ़िल्म ‘भगवान दादा’ रिलीज़ हुई तो फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद उन्हें अपने फ़ैन के लेटर पर लिखी बात याद आई.

rediff

राकेश रोशन ने मानी फ़ैन की बात

राकेश रोशन ने अपने फ़ैन की बात मानते हुए अपनी अगली फ़िल्मों ‘खट्टा मीठा’ और ‘खंडन’ के नाम K अक्षर से ही शुरू किये. ये दोनों ही फ़िल्में सुपरहिट रहीं. अब राकेश रोशन ने ठान लिया कि अब वो अपनी हर फ़िल्म का नाम ‘क’ अक्षर से ही शुरू करेंगे. इसके बाद उनकी ‘खून भरी मांग’, ‘काला बाज़ार’, ‘किशन कन्हैया’, ‘करण अर्जुन’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’ और ‘कृष 3’ जैसी फ़िल्में आईं जो ब्लॉक बस्टर रहीं.

misskyra

राकेश रोशन की अपकमिंग फ़िल्म कृष 4 है. ऋतिक रोशन स्टारर ये साइंस फ़िक्शन फ़िल्म साल 2024 में रिलीज़ होगी.

ये भी पढ़िए: जानिए ‘लव कुश’ धारावाहिक में ‘लव’ का रोल निभाने वाला एक्टर आज कहां है और क्या कर रहा है