राखी गुलज़ार को तो हम सब जानते हैं. एक वक़्त की शानदार अदाकारा और मां के रोल में निभाए उनके कई किरदार आज भी लोगों को याद हैं. ‘मेरे करन-अर्जुन आएंगे’ डायलॉग आज भी लोगों की ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है.
लेकिन क्या अब आप राखी को पहचान सकते हैं? हमें यकीन है कि आप ‘हां’ बोलेंगे. तो चलिए बताइये इनमें से राखी गुलज़ार कौन हैं?
क्या हुआ पहचान में आयीं राखी जी? नहीं, तो एक बार फिर कोशिश कर के देखिये. आप सब ने तो इन्हें काफ़ी फ़िल्मों मे देखा होगा.
हार मान ली आपने? कोई बात नहीं हम बताते हैं. लाल साड़ी में बॉब कट बालों वाली महिला ही राखी गुलज़ार हैं.
काफ़ी वक़्त से फ़िल्मों से दूर रहीं राखी को इस अवतार में पहचान पाना सच में काफ़ी मुश्किल है. अब जल्दी से इस पोस्ट को शेयर करें और अपने दोस्तों को भी राखी के इस नए अवतार को देख कर हैरान होने का मौका दें.
Image Source: news18