‘राखी सांवत’ बॉलीवुड का एक ऐसा नाम है, जो अपनी एक्टिंग और आइटम सॉन्गस के कारण नहीं, बल्कि अपनी अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं. राखी सांवत के बारे में ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें सुर्ख़ियों में रहना अच्छे से आता है.
एक बार फिर राखी सांवत अपनी ऊट-पटांग हरकतों की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल राखी सांवत दुबई ट्रिप पर हैं. ट्रिप के दौरान राखी ने Selfie Stick से बहुत सारे वीडियो बनाकर, अपने Insta अकाउंट पर अपलोड किए हैं. ट्रिप पर कभी वो अमिताभ बनी, तो कभी पीएम मोदी से सवाल करती नज़र आई. मतलब वीडियो देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. आप राखी को पसंद करें न करें, लेकिन उन्हें इग्नोर बिल्कुल नहीं कर पाएंगे.
1. हम आप से ऐसी ही एक्टिंग की उम्मीद करते हैं राखी
2. मोदी जी, सुन रहे हैं न आप राखी की गुहार?
3. बस अब यही देखना तो बाकी रह गया था
4. शेख के तो मजे ही आ गए. क्यों भाई!
5. करना क्या चाहती हो?
6. वैसे आपको किडनैप करके, किसी को आफ़त थोड़े ही मोल लेनी है!
7. ये देख कर मज़ा आ गया
8. लगता है सेल्फ़ी स्टिक से ज़्यादा ही प्यार है
9. कम से कम यहां तो रहने देती राखी
आपके लिए टॉप स्टोरीज़