राखी सावंत एक ऐसी सेलेब हैं, जिन्होंने खुद को सेलेब घोषित किया हुआ है. लोग माने न माने, लेकिन इन्हें अपनी बात मनवानी बखूबी आती है. कभी मोदी की फ़ोटो वाली ड्रेस पहन कर वो सोशल मीडिया पर नज़र आती हैं, तो कभी अपनी फ़ूहड़ बातों से मीडिया में सुर्खियां बटोंरती हैं.

लेकिन इस बार तो उन्होंने हद कर दी. सोशल मीडिया पर अपनी अजीब फ़ोटो पोस्ट करने वाली राखी ने इस बार Instagram पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. आंख के नीचे लगी चोट पर बर्फ़ लगाती राखी के इस वीडियो को ज़रा ध्यान से देखिए.

कुछ अजीब दिखा आपको? अरे हम राखी के बारे में नहीं बोल रहे. हम तो उनके Ice Pack के आकार के बारे में बात कर रहे हैं. इस Pack को देख कर ये कुछ और ही लग रहा है. अब तो आप समझ गए होंगे कि हम क्या बोल रहे हैं?
अब इस बैग को जानबूझ कर चुना गया है, या बस ये गलती से हो गया है. इसका पता तो सिर्फ़ राखी को ही होगा. लेकिन एक बात है, राखी अपनी फ़ूहड़ और अजीब हरकतों की वजह से ही सही मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हो सकता है कि ये भी एक पब्लिसिटी स्टंट हो.