Ram Kapoor House: टीवी की दुनिया में अपनी एक अमिट छाप छोड़ चुके एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) को भला कौन नहीं जानता? अगर हमें उन्हें कोई टाइटल देना हो, तो हम तो उन्हें ‘नो फ़िल्टर एक्टर‘ का रिबन झट से पहना देंगे. ऐसा करना 100 प्रतिशत बनता भी है. वो इसलिए क्योंकि जिस सादगी और सच्चाई से ये कलाकार अपने किरदारों को ऑन स्क्रीन निभाता है, वो हर किसी के बस की बात नहीं है.
वो एक्टिंग के एक ऐसे जादूगर हैं, जिन्होंने एक समय पर अपने 120 किलो वज़न को भी न्यू नॉर्मल में तब्दील कर दिया था. इसके बाद जब 30 किलो वेट लूज़ कर राम ‘फैट टू फ़िट‘ बने, तब वो अपनी फ़िटनेस मोटिवेशन के लिए मशहूर हो गए. कहने का मतलब है कि राम कुछ भी करें, लोगों को उनका हर अंदाज़ पसंद आता है.
राम कपूर (Ram Kapoor) के टीवी करियर की बात करें, तो एक्टर को सीरियल ‘कसम से’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से पॉपुलैरिटी मिली थी. इंडस्ट्री में सालों से काम करने के बाद अब राम ने ख़ुद को और अपनी फ़ैमिली को एक आलीशान घर गिफ़्ट किया है, जहां वो आराम से अपने वीकेंड्स और छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं.
ऐसा नहीं है कि इससे पहले राम की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल में किसी चीज़ की कटौती थी. एक्टर पहले से ही 3 प्रॉपर्टीज के मालिक हैं. उनके पास साउथ मुंबई में एक आलीशान घर और गोवा व खंडाला में भी एक-एक हॉलिडे होम है. अब उन्होंने अपना एक ड्रीम होम अलीबाग़ में भी 20 करोड़ के हाई-फ़ाई प्राइस में ख़रीद लिया है. (Ram Kapoor House)
तो चलिए बिना किसी देर के राम कपूर के अलीबाग़ वाले घर का टूर कर लेते हैं, जो लग्ज़री और वेलनेस का एक ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन है.
Ram Kapoor House
1. राम कपूर के घर का लिविंग एरिया, जो आंखों को सुकून देता है. इसे ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ़ सुज़ैन खान ने डिज़ाइन किया है.
2. इसमें 4 लैविश बेडरुम हैं. ये सभी किसी 5-स्टार होटल वाली फ़ील देते हैं. कमरे में हर एक चीज़ को काफ़ी एस्थेटिक तरीक़े से रखा गया है.
ये भी पढ़ें: इन 7 तस्वीरों में दिव्यांका और विवेक के ख़ूबसूरत और आलीशान घर की एक झलक देख लो
3. घर का एक्सटीरियर सिर्फ़ और सिर्फ़ ग्रीनरी के बारे में है. बाहर बना हुआ स्विमिंग पूल इस तरह से बना हुआ है कि इसका व्यू लिविंग एरिया आयर बेडरुम से भी एंजॉय किया जा सकता है.
4. घर के डाइनिंग एरिया और किचन को कंटेम्पररी टच दिया गया है. इसमें लगी बड़ी-बड़ी खिड़कियों को खोल दिया जाए, तो बाहर की ताज़ी हवा का भी आनंद लिया जा सकता है.
5. घर में सोफ़े की साइड पर ख़ूबसूरत झूमर लगे हुए हैं. इन्हें देख कर ऐसा लगता है जैसे किसी मालदीव के रिजॉर्ट में रह रहे हों.
6. इस आलीशान विला के हर कोने को सुंदर बनाने में काफ़ी मेहनत की गई है. ये बात घर में क़दम रखते ही पता चल जाएगी.
ये भी पढ़ें: राजकुमार राव के आलीशान घर की ये 19 फ़ोटोज़ देख कर सपनों वाले घर की याद आ जाएगी
7. घर में आपको कई सारे पेड़-पौधे लगे हुए दिखाई देंगे. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि एक्टर और उनकी फ़ैमिली को हमेशा प्रकृति से जुड़ाव महसूस होता रहे.
8. इस लग्ज़री घर में इवनिंग कॉकटेल एंजॉय करने के लिए एक अलग से स्पेस बनाया गया है.
9. घर में उनके डॉगी के लिए भी एक अलग जगह है.
10. उनके 4 में से 1 बेडरूम में लगे टेबल लैंप काफ़ी स्टाइलिश हैं. घर में थीम को मिनिमल रखने के लिए कुछ ख़ास ही होम डेकोर आइटम्स को जगह दी गई है.
तो आपको राम कपूर का ये लग्ज़री विला कैसा लगा? हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं. (Ram Kapoor House)