गुरमीत राम रहीम ने अपनी पहली फ़िल्म की कमाई से झंडे गाड़ दिए थे. उनके फॉलोअर्स ने जम कर उनकी पहली फ़िल्म को सराहा. लेकिन इस बार तो गुरू जी ने कमाल ही कर दिया. अपनी फ़िल्म बिना रिलीज़ किए ही उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया.
अपनी अगली फ़िल्म ‘हिन्द का नापाक को जवाब’ के ट्रेलर को गुरू जी ने हरियाणा के शहर सिरसा में लॉन्च किया. इस लॉन्च में करीब तीन करोड़ लोग पहुंचे. इतनी संख्या में आज तक किसी भी ट्रेलर लॉन्च में लोग नहीं पहुंचे थे. बाबा की इस फ़िल्म के ट्रेलर ने ही रिकॉर्ड बना दिया.
फ़िल्म भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए सर्जिकल स्ट्राइक पर है. ट्रेलर के लॉन्च पर गुरू जी ने बताया कि फ़िल्म का सारा मुनाफ़ा लोगों के इलाज़ में खर्च किया जाएगा.
गुरमीत राम रहीम की ये चौथी फ़िल्म है, अपनी तीसरी फ़िल्म में उन्होंने करीब 30 से ज़्यादा रोल निभाए थे. उनका ये कारनामा भी एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है.
Source: Saint MSG
इस फ़िल्म में गुरू जी ने 40 से ज़्यादा रोल निभाए हैं. इसका मलतब बाबा एक बार फिर अपना रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं.
Image Source: amarujala