Ramayan Sita Fame Dipika Chikhlia Troll: 80 के दशक में रामानंद सागर ने अपना सुपरहिट शो ‘रामायण’ (Ramayan) शुरू किया था. उस ज़माने में टीवी कम हुआ करते थे तो लोग पड़ोस के घरों में जाकर ये शो देखते थे. लोग तो इतने धार्मिक थे कि इनकी तस्वीर सीरियल में सामने आते ही हाथ जोड़ने लगते थे. यहां तक कि लोग टीवी वाले कमरे में जूते-चप्पल बाहर उतार कर ही बैठते थे. (Dipika Chikhlia Troll)

ramayan
News Nation

‘रामयण’ के राम-सीता-लक्ष्मण और हनुमान के रोल को निभाने वाले कलाकारों को आज भी लोग उसी रूप में देखना पसंद करते हैं. सीता (Sita) का रोल निभाकर घर-घर में फ़ेमस हुई दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) भी उन्हीं में से एक है. 

deepika chikhalia sita
ShareChat

आज भी लोग उन्हें सीता माता के रूप में ही देखते हैं. मगर उनके लिए ये थोड़ा परेशानी का सबब बन गया है. दीपिका इन दिनों सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं. (Dipika Chikhlia Viral Video)

उनकी रील्स लोगों को पसंद तो आती हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं. उन्हें वेस्टर्न ड्रेस पहनने के लिए ऑनलाइन ट्रोल भी करते हैं. ऐसे लोग उन्हें मैसेज कर परेशान करते हैं. ऐसे लोगों को दीपिका चिखलिया जी ने करारा जवाब दिया है. 

ये भी पढ़ें: रामायण के वो 8 किरदार जिनके बारे में लोगों को ज़्यादा कुछ नहीं पता है, मगर उनकी भूमिका भी अहम है

लोग करते हैं ट्रोल (Dipika Chikhlia Troll For Dress)

ramayan
Ope

दिपिका चिखलिया ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा-’एक पब्लिक फ़िगर होने के नाते मैं कोशिश करती हूं कि मैं अपने फै़ंस और उनके सेंटीमेंट को हर्ट न करूं. यहां तक कि जो रील्स मैं बनाती हूं, वो भी पुराने क्लासिक गानों पर होते हैं, ताकि सालों की डिग्निटी मेंटेन रहे, लेकिन फिर भी मुझे मैसेज आता है- ‘हम आपको सीता माता के रूप में देखते हैं, प्लीज ऐसे रील्स मत बनाइए. प्लीज ऐसे कपड़े मत पहनिए.’

दीपिका ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा-’मैं जानती हूं कि मेरी इमेज और चेहरा माता सीता का रोल निभाने के लिए पहचाना जाता है, इसी वजह से मैं सभी रिवीलिंग चीजों से दूर रहती हूं. मैंने हमेशा उस लाइन की रिस्पेक्ट की है, लेकिन लोगों को फिर भी दुख पहुंचता है. लोगों को समझना चाहिए कि मैं एक एक्ट्रेस और इंसान हूं. मैं हमेशा सेम नहीं रह सकती.’

ये भी पढ़ें: जानिए रामानंद सागर की ‘रामायण’ के 1 एपिसोड पर कितना आया था ख़र्चा, कितनी हुई टोटल कमाई

फै़ंस से की ये अपील

दीपिका चिखलिया ने कहा कि वो बतौर एक्ट्रेस सभी कैरेक्टर्स को एक्सप्लोर करना चाहती हैं. वो अपने फै़ंस की उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करती हैं. उन्होंने अपने फ़ैंस से अपील करते हुए कहा कि उनकी पसंद और वैल्यू का फ़ैस को भी सम्मान करना चाहिए.

dipika chikhlia
instagram

आपको बता दें कि 2020 में लॉकडाउन के वक़्त ‘रामायण सीरियल को फिर से ऑनएयर किया गया था. तब फिर से सीरियल में काम करने वाले लोग चर्चा में आ गए थे. उसके बाद दीपिका चिखलिया भी कई रियलिटी शो का हिस्सा बनीं. वो ‘झलक दिखला जा’, ‘इंडियन आइडल’, ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसे रियलिटी शो में शिरकत करती भी दिखाई दी थीं.