Difference in Starcast Fees Adipurush V/s Ramayana: फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) रिलीज़ होने के बाद से ही काफ़ी चर्चा में है. एक तरफ़ फ़िल्म के कलेक्शन पर सबकी नज़रें बनी हुई हैं. वहीं, दूसरी तरफ़ निर्देशक ओम राउत (Om Raut) और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) सफ़ाई देने में जुटे हुए हैं. ये फ़िल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी. इससे काफ़ी उम्मीदें थीं, लेकिन इसे देखने के बाद दर्शकों ने सिरे से नकार दिया. ज़्यादातर व्यूअर्स इसके VFX और डायलॉग्स को लेकर मेकर्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

यहीं नहीं, ऑडियंस नॉस्टैल्जिया भी फ़ील कर रहे हैं और रामानंद सागर की रामायण को मिस कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि मूवी में रिसर्च और अच्छी स्क्रिप्ट की बहुत कमी है. 1987 में आया टीवी शो रामायण, जोकि दुनिया की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली टीवी सीरीज़ बन चुकी है और क़रीब 650 मिलियन व्यूअर्स द्वारा देखी गई है, रिपोर्ट के मुताबिक इसने प्रति एपिसोड 40 लाख रुपए की कमाई थी.

odishaTV

दिलचस्प बात ये है कि फ़िल्म में श्री राम के कैरेक्टर को निभाने वाले एक्टर की फ़ीस शो में एक्टर को मिलने वाली फ़ीस से 25 गुना अधिक है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि 1997 की रामायण और आदिपुरुष में स्टारकास्ट को मिलने वाली फ़ीस में कितना अंतर है. (Difference in Starcast Fees Adipurush V/s Ramayana)

ये भी पढ़ें: 1987 की रामायण और आदिपुरुष के किरदारों में क्या-क्या बदला है, इन 7 तस्वीरों में देखकर समझिए

1-भगवान राम

श्रीराम का कैरेक्टर निभाने वाले अरुण गोविल 1987 की रामायण से काफ़ी पॉपुलर हुए थे. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पूरे शो के कुल 40 लाख रुपए लिए थे. वहीं, आदिपुरुष में प्रभास की फ़ीस 100-150 करोड़ रुपए है.

koimoi

2-सीता

रामानंद सागर की रामायण में मां सीता का क़िरदार निभाने वाली दीपिका चिखिलिया की कुल फ़ीस 20 लाख रुपए थी. वहीं, कृति सैनन की आदिपुरुष की फ़ीस 3 करोड़ रुपए है.

hindustantimes

3-हनुमान

1987 में रामायण में हनुमान का क़िरदार निभाने वाले दारा सिंह को 35 लाख रुपए मिले थे. वहीं, देवदत्त नागे को 2 करोड़ रुपए फ़िल्म आदिपुरुष के लिए मिले थे.

asianet news hindi

4-लक्ष्मण

1987 में रामायण में लक्ष्मण का कैरेक्टर निभाने वाले सुनील लाहिड़ी की कुल फ़ीस 15-18 लाख रुपए थी. वहीं, सनी सिंह ने आदिपुरुष के लिए 1.5 करोड़ रुपए मिले है.

india.postsen

ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ की कहानी पर भड़के रामानंद सागर के बेटे, जानिए 1987 की रामायण के बाकी एक्टर्स का रिएक्शन

5-रावण

1987 में रावण का कैरेक्टर निभाने वाले अरविन्द त्रिवेदी ने कुल 30 लाख रुपए फ़ीस ली थी. वहीं, सैफ़ अली ख़ान ने आदिपुरुष के लिए 12 करोड़ रुपए की फ़ीस ली है.

indianexpress

हां, ये बात हमें ध्यान में रखनी होगी कि रामायण क़रीब दशकों पहले टीवी पर एयर हुई थी, तो स्टारकास्ट की फ़ीस इससे काफ़ी प्रभावित हुई होगी. हालांकि, ये काफ़ी दिलचस्प है.