#RaAliaShaadi: बॉलीवुड की गलियों और उनके फ़ैंस के बीच इन दिनों एक ही बात की चर्चा हो रही है वो है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट(Ranbir Kapoor And Alia Bhatt) की शादी(Wedding) की. रिपोर्ट्स की मानें तो आज ये लवबर्ड्स शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
वहीं इन दोनों की कई फ़िल्में हैं जो बहुत जल्द रिलीज़ होने वाली हैं. चलिए आपको बताते हैं उन फ़िल्मों के बारे में जिनमें शादी के बाद आलिया और रणबीर कपूर नज़र आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: जानिये कौन हैं यूसुफ़ इब्राहिम, जिन्हें दी गई है आलिया-रणबीर की शादी की सिक्योरिटी की ज़िम्मेदारी
1. शमशेरा
शमशेरा(Shamshera)1800 के दशक पर आधारित इस मूवी में डकैतों की कहानी है जो अंग्रेज़ों के ख़िलाफ खड़े होते हैं. इसमें रणबीर, संजय दत्त और वाणी कपूर जैसे स्टार्स हैं. करण मल्होत्रा इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे यशराज फ़िल्म्स के बैनर्स तले बनाया जा रहा है. आदित्य चोपड़ा इसके प्रोड्यूसर हैं.

2. ब्रह्मास्त्र
ब्रह्मास्त्र(Brahmastra) रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म है जो 5 साल से बन रही है. फ़ाइनली ये इस साल सितंबर में रिलीज़ होगी. इसमें आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं. इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ये फ़िल्म सुपरनैचुरल पावर्स वाले इंसान के किरदार पर बेस्ड है.
3. लव रंजन की अगली फ़िल्म
डायरेक्टर लव रंजन की अगली फ़िल्म में रणबीर कपूर लीड रोल निभा रहे हैं. इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है. इसकी शूटिंग जारी है. इसमें श्रद्धा कपूर और डिंपल कपाड़िया भी हैं. ये 2023 में होली पर रिलीज़ होगी.

4. Animal
इस मूवी की कहानी के बारे में अभी किसी को नहीं पता है मगर इसका अनाउंसमेंट हो चुका है. इसे संदीप आर वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं. ये वही डायरेक्टर हैं जिन्होंने कबीर सिंह डायरेक्ट की थी. इसमें रणबीर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार हैं. ये फ़िल्म भी इनकी शादी के बाद रिलीज़ होगी.

रणबीर ही नहीं आलिया भट्ट का भी शेड्यूल पैक है. ये हैं उनकी अपकमिंग मूवीज़:
1. ब्रह्मास्त्र
आलिया भट्ट इस मूवी में ईशा नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं. ये फ़िल्म भी आलिया और रणबीर की शादी के बाद इस साल सितंबर में रिलीज़ होगी.

2. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani में आलिया के साथ पर्दे पर एक बार फिर से रणवीर सिंह नज़र आएंगे. इसे करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Ranbir Kapoor And Alia Bhatt
3. जी ले जरा
ये एक रोड ट्रिप पर बेस्ड फ़िल्म है जिसमें आलिया, कटरीना और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका निभाएंगी. इस फ़िल्म का इंतज़ार लोग बेसब्री से कर रहे हैं. अभी इसकी शूटिंग शुरू नहीं हुई है.

4. Darlings
डार्लिंग्स(Darlings) Netlifx की फ़िल्म है जिसे आलिया भट्ट, गौरी ख़ान और गौरव वर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं. फ़िल्म में आलिया भट्ट, विजय वर्मा और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं. फ़िल्म की कहानी अभी पता नहीं है.

शादी के बाद इन अलग-अलग फ़िल्मों में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट(Ranbir Kapoor And Alia Bhatt) को देखना काफ़ी दिलचस्प होगा.