Animal Film Machine Gun: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल (Animal) बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही है. इस फ़िल्म को लेकर फ़ैंस का क्रेज़ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. क़रीब 100 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई ये एनिमल ब्लॉकबस्टर बन गई है. फ़िल्म 18 दिनों में 518 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये अब तक क़रीब 835 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इसके साथ ही ‘एनिमल’ भारत की टॉप 10 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है.
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का एक-एक सीन फ़ैंस को बेहद पसंद आ रहा है. ख़ासकर रणबीर की मशीन गन (Machine Gun) के तो फ़ैंस दीवाने हुए जा रहे हैं. ये मशीन गन लोगों के बीच काफ़ी पॉपुलर हो रही है. फ़िल्म में इस मशीन गैन को देख आपको लग रहा होगा ये सब VFX का कमाल होगा, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है. ये एक रियल ‘मशीन गन’ ही है. इसीलिए आज हम आपको इस ‘मशीन गन’ के बारे में कुछ ख़ास बातें बताने जा रहे हैं, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे.
इंडिया टुडे से ख़ास बातचीत में ‘एनिमल’ के प्रोडक्शन डिज़ाइनर सुरेश सेल्वाराजन ने बताया कि, ‘इस मशीन गैन को बनाते समय हमने सोचा भी नहीं था कि इसे लोग इतना पसंद करेंगे. जब मैं पहली बार डायरेक्टर संदीप वंगा रेड्डी से मिला तो उन्होंने मुझे फ़िल्म के एक्शन के बारे में बताया और कहा कि उन्हें एक ‘मशीन गन’ की ज़रूरत है, जो सामान्य से बड़ी हो. लेकिन पूरी कहानी पढ़ने के बाद मैंने उनसे कहा कि इसे बनाने में कम से कम 4 से 5 महीने लगेंगे.
सुरेश ने आगे बताया, इसके बाद हमने कॉन्सेप्ट डिज़ाइनिंग से इसकी शुरुआत की. इस दौरान हमारी कोशिश थी कि कुछ ऐसा बनाया जाए जो आज तक न किसी ने देखी हो और न ऐसा बनाने के बारे में सोचा हो. हमने इसे रियल ‘मशीन गन’ की तरह ही बनाया था. 100 कारीगरों की टीम ने इसे क़रीब 5 महीने में तैयार किया था. इसे बनाने में 500 किलो स्टील का इस्तेमाल किया गया था.