रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में क़रीब 14 साल बीत चुके हैं. साल 2007 में उन्होंने संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘सांवरिया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद ‘वेक अप सिड’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘राजनीति’ और ‘बर्फ़ी’ जैसी फ़िल्मों ने रणबीर को बॉलीवुड का ‘रॉकस्टार’ बना दिया. रणबीर न सिर्फ़ अपने गुड लुक्स के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी दमदाद एक्टिंग का भी लोग लोहा मानते हैं.
मगर आज हम रणबीर की एक्टिंग नहीं, बल्कि उनके बचपन की अनदेखी तस्वीरें (Unseen Childhood Photos) दिखाएंगे. जिन्हें देखकर आप ख़ुद कहेंगे कि ये बंदा पैदा ही रॉकस्टार बनने के लिए हुआ था.
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
11.
12.
13.
14.
15.
ये भी पढ़ें: तस्वीर में पहचानिए ये कौन सी फ़ेमस एक्ट्रेस है जो शैतानी करती नज़र आ रही है
कुछ भी कहो, लड़का बचपन से ही ग़ज़ब स्मार्ट है.