Ranbir Kapoor To Stop Eating Non-Veg For RAM Role: एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही निर्देशक नितीश तिवारी की Mythological फिल्म ‘रामायण (Ramayan)’ में दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ़िल्म में साउथ इंडियन एक्टर साई पल्लवी भी दिखाई देंगी. श्री राम का पवित्र रोल निभाने वाले रणबीर कपूर की रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि उन्होंने इस किरदार के लिए शराब और मांस का सेवन बंद कर दिया है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको विस्तार से बताते हैं कि एक्टर रणबीर कपूर ने ऐसा क्यों किया है (Ranbir Kapoor In Film Ramayan).

ये भी पढ़ें: सीता के रोल के लिए रामायण के ‘लक्ष्मण’ को कंगना पसंद, बोले- ‘आलिया के चेहरे पर मासूमियत नहीं’

जानिए एक्टर रणबीर कपूर फ़िल्म ‘रामायण’ के लिए क्यों नहीं खाएंगे मीट और मांस-

Ranbir Kapoor Left Drinking And Non-Veg For Lord RAM Role-

नितीश तिवारी की फ़िल्म ‘रामायण’ एक भारी VFX वाली फ़िल्म होने वाली है. जिसमें रणबीर कपूर भगवान श्री राम का किरदार निभाएंगे और साउथ की फ़ेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी मां सीता का किरदार निभाएंगी. इस फ़िल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होगी. लेकिन उससे पहले रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि इस पौराणिक फ़िल्म के लिए रणबीर ने मांस और शराब का सेवन बंद कर दिया है.

फ़िल्म में काम कर रहे सोर्स ने बताया है कि “फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर शराब और मांस खाने से पूरी तरह परहेज़ करेंगे. वो ये चीज़ें सिर्फ़ अपनी सार्वजनिक छवि के लिए परहेज़ नहीं करेंगे, बल्कि एक समर्पित एक्टर के रूप में भी रणबीर श्री राम की तरह शुद्ध और स्वच्छ महसूस करना चाहते हैं. वैसे भी, रणबीर को देर रात और पार्टियां पसंद नहीं हैं”

नितीश तिवारी द्वारा बनाई गई फ़िल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और साउथ एक्टर यश भी दिखाई देंगे. बता दें कि एक्टर रणबीर कपूर से पहले एक्टर अक्षय कुमार ने भी फ़िल्म ‘OMG’ के लिए नॉन-वेज का सेवन बंद किया था.

Ranbir Kapoor Beef Eating Controversy-

एक्टर रणबीर कपूर की 2022 में, रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज़ के दौरान एक्टर रणबीर और आलिया भट्ट उज्जैन (महाकालेश्वर मंदिर) पूजा करने गए थे. लेकिन उस दौरान बजरंग दल ने उनकी एंट्री के समय बहुत विवाद किया. क्योंकि एक्टर ने अपने बीफ़ लवर होने पर एक बात कही थी. उन्होंने कहा, “

“मेरा परिवार पेशावर (पाकिस्तान) से है, इसलिए उनके साथ ढेर सारा पेशावरी खाना खाता आया हूं. मैं मटन, पाया और बीफ का बहुत बड़ा फ़ैन हूं. हां, मैं बीफ़ का बहुत बड़ा फ़ैन हूं.”

ये भी पढ़ें: रावण की लंका से लेकर वानर सेना तक, ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने ये 7 सीन हॉलीवुड फ़िल्मों से चुराए हैं