निर्देशक राजकुमार हिरानी की अगली फ़िल्म संजय दत्त की बायोपिक है, जिसमें रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभाने वाले हैं. ये फ़िल्म शुरू से ही चर्चा में बनी हुई है. रणबीर कपूर इस फ़िल्म में संजय दत्त के 6 अलग-अलग लुक में नज़र आने वाले हैं.

हाल ही में रणबीर लम्बे बालों में नज़र आए हैं. राजकुमार हिरानी ने इस फ़िल्म को संजय दत्त की ज़िन्दगी के ज़्यादा से ज़्यादा करीब लाने की कोशिश की है. रणबीर इसमें ‘रॉकी’, ‘ख़लनायक’ समेत कई फ़िल्मों के संजय दत्त के लुक को कॉपी करने वाले हैं. संजय दत्त जब जेल में थे, उस समय के लिए भी रणबीर को एक लुक दिया गया है.

राजकुमार हिरानी उन निर्देशकों में से हैं, जो एक्टर्स से बेस्ट पफॉमेंस दिलाने के लिए जाने जाते हैं, वहीं रणबीर किरदार में ढल जाने वाले अभिनेता हैं. इन दोनों के हुनर का संगम यकीनन एक प्रभावशाली फ़िल्म के रूप में सामने आएगा.

Mensxp