बॉलीवुड (Bollywood) में काम करने का करोड़ों युवा सपना देखते हैं. मगर चंद लोग ही इंडस्ट्री में मुक़ाम हासिल कर पाते हैं. हालांकि, सब की राह उनती आसान नहीं होती. कुछ लोग बेहद संघर्ष के बाद एक्टिंग फ़ील्ड में अपना नाम कर पाते हैं. (Bollywood Star Childhood Pics)

तस्वीर में दिख रहे इस मासूम से बच्चे ने वो सब किया, जो ज़िंदगी ने उससे सफ़ल होने के लिए मांगा. हरियाणा में पैदा हुआ. सोनीपत में शुरुआती पढ़ाई के बाद ऑस्ट्रेलिया चला गया.

मेलबर्न में पढ़ाई के दौरान गुज़ारा करना आसान नहीं था. गुज़र बसर करने के लिए टैक्सी ड्राइवर से लेकर वेटर तक का काम किया. इतना ही नहीं, बचपन में पेरेंट्स के अलग होने के दर्द भी सहा. दादी के साथ ज़्यादातर बचपन गुज़रा. मगर फिर भी ज़िंदगी को लेकर कभी निराश नहीं हुए. उस वक़्त ये बच्चा भी शायद नहीं सोच सकता था कि आगे चलकर वो बॉलीवुड का सबसे दमदार पुलिसवाला बनेगा.

चलिए अब सस्पेंस से पर्दा उठा ही देते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं कि रणदीप हुड्डा की. ये रणदीप के ही बचपन की तस्वीर है. उन्होंने ‘मानसून वेडिंग’ से अपने करियर की शुरिआत की थी. फिर ‘जिस्म 2’, ‘किक’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम’, ‘सरबजीत’, ‘कॉकटेल’ जैसी फ़िल्मों में ज़बरदस्त अभिनय किया है. (Randeep Hooda Childhood Pics)

फ़िल्म ‘रिस्क’ और वेब सीरीज़ ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में उनकी निभाए पुलिस वाले के क़िरदार फ़ैंस के पसंदीदा है. बता दें, हाल ही में उनकी फ़िल्म स्वतंत्र वीर सावरकर का टीज़र भी रिलीज़ हुआ था. इस फ़िल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने कुल 26 किलो वज़न घटाया है. उन्होंने बताया कि वज़न कम करने के लिए रणदीप ने 4 महीनों तक बस एक खजूर और एक गिलास दूध पिया. साथ ही, उन्होंने अपने सिर के बालों को भी उसी जगह से शेव किया, जहां वीर सावरकर के बाल नहीं थे.

ये भी पढ़ें: वीर सावरकर के क़िरदार के अलावा, इन 4 फ़िल्मों के लिए भी किया था रणदीप ने ग़ज़ब ट्रांसफ़ॉर्मेशन