रणदीप हुड्डा अपने सामाजिक कार्यों से कई बार इंसानियत की झलक दिखा चुके हैं. हाल ही में वो वर्सोवा Beach की सफ़ाई करते नज़र आये. दरअसल, रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो मास्क लगाये हुए Beach की सफ़ाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

indiatimes

वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि Beach से 16 टन कचरा निकाला गया है. कचरे में सबसे अधिक मात्रा में सिंगल यूज़ प्लास्टिक की थी. 

पोस्ट में रणदीप ने लिखा, जब पर्यावरण की गन्दगी और शोषण को मैंने देखा तो ज़्यादातर लोगों की तरह मुझे भी यही ख़याल आया कि ‘ये किसी और का काम है’ पर सच्चाई ये थी कि ‘हम सब इस धरती के प्राणी हैं, इसमें हम सब एक साथ हैं, तो ये मेरी ज़िम्मेवारी भी बनती है’ मैं अफ़रोज़ शाह जैसे ज़मीन पे खुद उतर कर बदलाव लाने वालों से प्रेरित होकर अपने आस-पड़ोस में जो मुझ से हो सकता है करता हूं. क्या आप कर रहे हैं? 

वैसे अभिनेता ने कहा तो सही है कि हम क्या कर रहे हैं? 

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.