रंग दे बसंती वो फ़िल्म है जिसे देखने के बाद आपके अंदर जज़बातों का एक दरिया सा बह उठता है. फिर चाहे वो दोस्ती का हो चाहे फिर वो देशभक्ति का. फ़िल्म की कहानी से लेकर कास्ट तक सब तो आला दर्जे की थी. ऊपर से ए.आर. रहमान का म्यूज़िक और राकेश ओमप्रकाश मेहरा का डायरेक्शन. तो फिर फ़िल्म तो कमाल बननी ही थी. आज इस फ़िल्म को रिलीज़ हुए 15 साल हो चुके हैं.
इसी बात पर चलिए इस हरदिल अज़ीज़ फ़िल्म से जुड़ा ये क्विज़ खेलिए और बताइए की आप इसके कितने बड़े फ़ैन हैं.
1. आर. माधवन से पहले किसे पायलट अजय सिंह राठौड़ के रोल के लिए चुना किया गया था?
![[object Object],आर. माधवन से पहले किसे पायलट अजय सिंह राठौड़ के रोल के लिए चुना किया गया था?](/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fs3.ap-south-1.amazonaws.com%2Fpubfiles.scoopwhoop.com%2Fsite-images%2Foriginal%2Fswp-85b3b0f922df55b9a3e8f1bce3aca2ad.jpg&w=3840&q=75)
ADVERTISEMENT
2. Sue दिल्ली आने से पहले कहां रहती थी?
![[object Object],Sue दिल्ली आने से पहले कहां रहती थी?](/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fs3.ap-south-1.amazonaws.com%2Fpubfiles.scoopwhoop.com%2Fsite-images%2Foriginal%2Fswp-d53138654a894a4f687e76dbd5836834.jpg&w=3840&q=75)
3. फ़िल्म में आर. माधवन की मृत्यू कैसे होती है?

ADVERTISEMENT
4. Sue के भारत आने की वजह क्या थी?
![[object Object],Sue के भारत आने की वजह क्या थी?](/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fs3.ap-south-1.amazonaws.com%2Fpubfiles.scoopwhoop.com%2Fsite-images%2Foriginal%2Fswp-68aa82ef69ab8b73368ea308f4a4a829.jpg&w=3840&q=75)
5. आमिर ख़ान के कैरेक्टर दलजीत सिंह को लोग प्यार से क्या कहते थे?
![[object Object],आमिर ख़ान के कैरेक्टर दलजीत सिंह को लोग प्यार से क्या कहते थे?](/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fs3.ap-south-1.amazonaws.com%2Fpubfiles.scoopwhoop.com%2Fsite-images%2Foriginal%2Fswp-f33f0d909a89a905f6c81f739bb490fd.jpg&w=3840&q=75)
ADVERTISEMENT
6. करण सिंघानिया Sue की फ़िल्म में कौन सा किरदार निभाता है?
![[object Object], करण सिंघानिया Sue की फ़िल्म में कौन सा किरदार निभाता है?](/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fs3.ap-south-1.amazonaws.com%2Fpubfiles.scoopwhoop.com%2Fsite-images%2Foriginal%2Fswp-319e5c2da4f5c6200d6b573145716cb7.jpg&w=3840&q=75)
7. इस मूवी में Sue किससे प्यार करने लगती है?

ADVERTISEMENT
8. फ़िल्म का नाम पहले क्या रखा गया था?

9. असलम के पिता का रोल इस फ़िल्म में किसने निभाया है?

ADVERTISEMENT
10. सभी दोस्त अपना गुनाह कूबूल करने किस रेडियो स्टेशन जाते हैं?

11. फ़िल्म में दिलजीत सिंह को यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुए कितने वर्ष हो जाते हैं?

ADVERTISEMENT
12. ये फ़िल्म कब रिलीज़ हुई थी?

13. इस फ़िल्म से किस एक्टर ने डेब्यू किया था?

ADVERTISEMENT
14. इस फ़िल्म के एक सीन में किस एक्टर की झलक दिखी थी?

15. आमिर ख़ान और शर्मन जोशी का फ़्री फ़ॉल वाला सीन कहां शूट हुआ था?

ADVERTISEMENT
आपके लिए टॉप स्टोरीज़