अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. विवादित ट्विट्स को लेकर रंगोली को पहले भी ट्विटर की तरफ़ से चेतावनी दी गई थी. 

क्या है विवाद? 

हाल ही में रंगोली ने डॉक्टर्स और पुलिसवालों पर हमले को लेकर कड़ी निंदा की थी. इसके साथ ही ये भी कहा था कि मुसलमानों और जमातियों को गोली मार देनी चाहिये. कई लोगों ने रंगोली के इस ट्वीट पर विरोध जताया था. 

topbuzztimes

अकाउंट संस्पेशन पर रंगोली का कहना है कि ये प्लेटफ़ॉर्म अमेरिकन है. इसलिये इसका एंटी इंडिया होना स्वाभाविक है. मैं भी किसी ऐसे प्लेटफ़ॉर्म के साथ नहीं जुड़ना चाहूंगी. 

कृपया करके इस समय आप लोग भी किसी तरह के विवादित बयानों से बचें और एक हिंदुस्तानी होने का धर्म निभायें. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.