’14 और 15 नवंबर’
2108 की ये तारीख़ याद कर लो, क्योंकि आज एक और प्रेम कहानी मुकम्मल होने जा रही है. कुछ ही समय बाद प्रेम के पंछी दीपिका-रणवीर शादी के बंधन में बंध जायेंगे और इस तरह से हो जायेगी उनके जीवन की नई शुरुआत. अपने जीवन के नये पड़ाव को लेकर जितने उत्साहित दीप-वीर हैं, उतने ही ख़ुश उनके फ़ैंस भी हैं.
कपल की शादी को लेकर फ़ैंस हर एक बात जानने के लिये उत्साहित है, हो भी क्यों न बॉलीवुड की सबसे ख़ूबसूरत जोड़ी का मिलन जो होने जा रहा है. इसके अलावा सभी ये देखने के लिये भी बेताब हैं कि ये दोनों शादी के वक़्त और शादी के बाद साथ कैसे दिखेंगे, आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं न? चलिये देखते हैं शादी के बाद कैसी दिखेगी दीप-वीर की जोड़ी:
1. उफ़्फ़्फ़्फ़्…. काफ़ी कातिलाना है इस कपल की अदा.
2. दीपिका का ये भारतीय लुक और रणवीर पर सूट काफ़ी जंच रहा है.
3. जोड़ी को किसी की नज़र न लगे.
4. इन दोनों पर प्यार आ गया.
5. किसी की नज़र न लगे.
6. हम बने, तुम बने… एक दूजे के लिये….
7. सदा ऐसे ही मुस्कुराते रहो.
8. दीपिका की इसी अदा पर रणवीर फ़िदा हैं.
9. एक मनमोहक तस्वीर.
10. दीपिका को इतना ख़ूबसूरत दिखने का कोई हक नहीं.
11. तेरी बिंदिया रे!
12. मोहब्बत इसे ही कहते हैं.
13. शिद्दत से चाहने वालों को उनकी मोहब्बत ज़रूर मिलती है.
14. दीपिका के चेहरे पर ये रौनक रणवीर के प्यार की है.
15. ये जोड़ी हमें बहुत कुछ सिखाती है.
16. रब ने बना दी इनकी जोड़ी.
17. शादी के बाद कुछ इस तरह रंगों से खिल उठेगा इनका प्यार.
18. दीपिका और रणवीर को शादी की बधाई हो बधाई.
19. साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं न?
20. हमें शादी में नहीं बुलाया, फिर भी हम ख़ुश हैं.
हमारी तरफ़ से दीपिका और रणवीर को शादी की बधाई!