दीपिका-रणवीर ने एक ज़ोर का झटका, धीरे से दिया…

🙏🏽

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

हां, मैं भी उनमें से हूं जो इस न्यूज़ का मातम मन रहे हैं!

Source:
b’Source:xc2xa0′

ख़ैर, रणवीर-दीपिका की शादी फ़ाइनल हो चुकी है, Dates भी निकल गयी हैं. कल से अभी तक दोनों के लिए लाखों बधाईयां आ चुकी हैं.

जितनी तेज़ी से दोनों को Best Wishes मिल रही थी, उतनी तेज़ी से कुछ प्यारे-प्यारे Memes भी बन रहे थे.

हां, रणवीर का स्कर्ट वाला Meme सबसे पहले दिखाएंगे!

चलो थोड़ा दुःख तो कम हुआ!