बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हमेशा ही अपनी हरकतों से फ़ैंस को चौंकाते रहते हैं. जैसे-जैसे उनकी फ़िल्में आती गईं रणवीर ने अपने फ़ैंस के दिलों में क़ास जगह बना ली और इनके फ़ैंस इन्हें ‘बाबा’ कहकर बुलाने लगे. एडवरटीज़मेंट इंडस्ट्री भी उसी पर पैसा लगाती है जिसकी फ़ैन फ़ॉलोइंग ज़बरदस्त हो और जो उनके प्रोडक्ट की तरह ही अतरंगा हो. शायद इसीलिए सबसे ज़्यादा कॉमर्शियल धोनी और रणवीर सिंह करते नज़र आते हैं क्योंकि जैसा विज्ञापन होता है इन दोनों का भेष भी वैसा ही बन जाता है.
चलिए, आप सबके चहते रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के ऐसे ही कुछ मज़ेदार और अतरंगे ऐड लुक्स को देखते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको उनसे दोबारा प्यार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार समेत ये 15 Bollywood Stars कर चुके हैं पान मसाला को प्रमोट
Ranveer Singh
1. Set Wet के विज्ञापन के लिए रणवीर बने थे Caveman
2. Bingo Mad Angles के विज्ञापन में रणवीर सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की तरह लुक लिया था और जिसके बाद रणवीर और बिंगो दोनों पर सुशांत सिंह राजपूत का मज़ाक उड़ाने का आरोप लगा था और इसके बाद #BoycottBingo ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा था

4. Kotak Mahindra Bank के Kotak 811 के विज्ञापन में रणवीर सिंपल बैंक मैनेजर के लुक में एक मीनिंगफ़ुल मैसेज देते दिखे थे
5. रणवीर सिंह, Rapido बस बुकिंग के विज्ञापन में पुष्पा स्टाइल में गमछा डालकर हैदराबादी बोलने लगे
6. Make My Trip में कई अलग-अलग अवतार जैसे, सरदार जी, टपोरी, बिज़नेसमैन और एक दिलफेंक आशिक़ में दिखे

7. Ranveer Ching Returns के विज्ञापन में देखकर वाकई अतरंगी ही लगेंगे
रणवीर सिंह के इन लुक्स को देखकर, सब लोग कह उठेंगे, ये रणवीर सिंह नहीं, बल्कि अतरंगी सिंह हैं. आपको बता दें, 13 मई को रणवीर सिंह की फ़िल्म जयेशभाई जोरदार रिलीज़ हो रही है, जिसमें वो तेलुगू फ़िल्म अर्जुन रेड्डी फ़ेम शालिनी पांडे के साथ नज़र आएंगे.