भारतीयों का क्रिकेट और फिल्मों के प्रति जुनून कोई रहस्य नहीं है. यही कारण है कि हम 1983 के विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर बन रही कबीर ख़ान की अगली फ़िल्म, 83 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस फ़िल्म को लेकर उत्साह का एक और कारण है, रणवीर सिंह जो भूतपूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के रोल में दिखेंगे.
जब से फ़िल्म का पहला लुक ज़ारी हुआ है तब से रणवीर सिंह और कपिल देव में अंतर बताना मुश्किल हो गया है. ऐसा लगता है रणवीर सिंह ने कपिल देव के तौर-तरीकों को आत्मसात कर लिया है. यहां तक की कपिल देव का मशहूर नटराज शॉट भी.
हाल ही में रणवीर सिंह इस फ़िल्म का एक फ़ोटो शेयर किया, जिसमें वो कपिल देव की वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते हुए फ़ोटो को वापस जीते हुए नज़र आए.
उस क्षण को बेहतरीन तरीके से पेश करती हुई इस फ़ोटो ने लोगो ने लोगों का दिल जीत लिया है.
इस फ़िल्म में पंकज त्रिपाठी, दीपिका पादुकोण, ताहिर राज भसीन, साक़िब सलीम जैसे कलाकार भी शामिल हैं. ये फ़िल्म काफ़ी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. ख़ासकर इसलिए कि कैसे सभी अभिनेता अपने किरदारों में एकदम ढल गए हैं.