जैसे ही ये Announce हुआ था कि कबीर खान की फ़िल्म 83 में कपिल देव के रोल के लिए रणवीर सिंह को लिया जाएगा, Fans की बांछें खिल गयी थी. 1983 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव अपने ख़ासे देसी अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं और रणवीर से उनकी समानताएं कम ही हैं. इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि रणवीर कपिल कैसे बनते हैं.
रणवीर के अलावा फ़िल्म में बाकी क्रिकेटर्स के रोल के लिए भी एक्टर्स फ़ाइनल किये गए हैं.
अभी तक आयी लिस्ट के हिसाब से, ये एक्टर फ़िल्म में शामिल किये गए हैं:
ADVERTISEMENT
आपके लिए टॉप स्टोरीज़