Ranveer vs Wild: With Bear Grylls… दिल डरेगा नहीं, करेगा… इसी पंच लाइन के साथ डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो ‘Man vs. Wild’ के इस स्पेशल एपिसोड का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. आप नाम से ही समझ गए होंगे कि इस बार शो में ‘ख़तरों के रियल खिलाड़ी’ बियर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) नज़र आने वाले हैं. इस शो को आप 8 जुलाई को Netflix पर देख सकते हैं.
दरअसल, अक्षय कुमार, अजय देवगन और रजनीकांत के बाद अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. रणवीर इस स्पेशल एपिसोड में इसके होस्ट बियर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ नज़र आएंगे. डिस्कवरी चैनल द्वारा 25 जून को ‘Ranveer Vs Wild With Bear Grylls’ शो का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है.
ये रणवीर सिंह नाम का प्राणी भी न एकदम जबराट क़िस्म का आदमी है. ‘अतरंगी कपड़े’ पहनने से लेकर ‘उछल-कूद’ करने तक, इन्हें रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. लेकिन, इस बार बियर ग्रिल्स (Bear Grylls) अपने रियल एक्शन से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की हवा टाइट करने वाले हैं.
बॉलीवुड फ़िल्मों में हीरोइन के साथ रोमांस करने वाले रणवीर इस शो में पहली बार ‘रियल एक्शन’ करते नज़र आएंगे. शो के ट्रेलर से आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि रणवीर जैसे फ़नी इंसान के लिए ये कितनी मुश्किल चुनौती होने वाली है. लेकिन… लेकिन… जहां रणवीर वहां फन… इन भाई साहब ने यहां भी उछल-कूद करने का कोई मौका नहीं गंवाया है. क्योंकि रणवीर हर जगह फ़न ढूंढ ही लेते हैं.
शो चाहे कोई भी हो… दर्शक रणवीर सिंह की मौज़ मस्ती भला कैसे मिस कर सकते हैं. ट्रेलर में ये आप ख़ुद ही देख लीजिये-
जब मेरे यार मेरे साथ हैं, तो डर किस बात का!
चलिए अब ट्विटर सेना इस पर अपनी क्या राय दे रही है वो भी जान लेते हैं-
Ab @RanveerOfficial ki zindagi aap ke haath mein! Button dabao and bachao! 🥵😅#RanveerVsWildWithBearGrylls, Netflix India’s first interactive show drops on July 8th. pic.twitter.com/YqmhzSP51T
— Netflix India (@NetflixIndia) June 24, 2022
अच्छा है शो Scripted होता है , वरना इसकी हरकतें जानलेवा हो सकती है जंगल में बिना किसी safety के
— amit pawar (@amitpawar90) June 25, 2022
This seems better than all previous actors which gone in this show.
— Himanshu Sharma (@bond007himanshu) June 24, 2022
Are you referring to the OG actors of all time? Mr Moodi?
— 🆎🇮🇳 (@anishbakshi) June 24, 2022
#RanveerVsWildWithBearGrylls Dekh ranveer bhaii.
— Munish Bansal (@munishbansal030) June 24, 2022
Wahan par banda banke rahiyio.. Koi Oot patang harqaate mat kariyio.. Kaunki udhar janwar log rehte.. Unhone tumhe pechan jana hai.. Phr chodna nahi unhone.. Isliye be careful
Blockbuster
— ℜ𝔞𝔉𝔦 (@rs_RaaFii) June 24, 2022
Just fire…🔥🔥🔥🔥🔥🙌
— Madhusmita M 🇮🇳🍂💮📏 (@mmohanty007) June 24, 2022
Bhabhi ke liye phool 😍😍 #DeepVeer
— Pankha (@RanveersRebel) June 24, 2022
@MountainDew ki advertisement jaisa lag rha
— Amandeep Chawla (@iamandeepchawla) June 25, 2022
bring #RanveerVsWildWithBearGrylls to Canada!!!! @Netflix_CA !!!!
— 🌵 cactus emoji 🌵 (@cactusemojix) June 25, 2022
कैसा लगा ट्रेलर कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताईयेगा?