Ranveer vs Wild: With Bear Grylls… दिल डरेगा नहीं, करेगा… इसी पंच लाइन के साथ डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो ‘Man vs. Wild’ के इस स्पेशल एपिसोड का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. आप नाम से ही समझ गए होंगे कि इस बार शो में ‘ख़तरों के रियल खिलाड़ी’ बियर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) नज़र आने वाले हैं. इस शो को आप 8 जुलाई को Netflix पर देख सकते हैं.

latestly

दरअसल, अक्षय कुमार, अजय देवगन और रजनीकांत के बाद अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. रणवीर इस स्पेशल एपिसोड में इसके होस्ट बियर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ नज़र आएंगे. डिस्कवरी चैनल द्वारा 25 जून को ‘Ranveer Vs Wild With Bear Grylls’ शो का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है.

telegraphindia

ये रणवीर सिंह नाम का प्राणी भी न एकदम जबराट क़िस्म का आदमी है. ‘अतरंगी कपड़े’ पहनने से लेकर ‘उछल-कूद’ करने तक, इन्हें रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. लेकिन, इस बार बियर ग्रिल्स (Bear Grylls) अपने रियल एक्शन से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की हवा टाइट करने वाले हैं.  

indiatoday

बॉलीवुड फ़िल्मों में हीरोइन के साथ रोमांस करने वाले रणवीर इस शो में पहली बार ‘रियल एक्शन’ करते नज़र आएंगे. शो के ट्रेलर से आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि रणवीर जैसे फ़नी इंसान के लिए ये कितनी मुश्किल चुनौती होने वाली है. लेकिन… लेकिन… जहां रणवीर वहां फन… इन भाई साहब ने यहां भी उछल-कूद करने का कोई मौका नहीं गंवाया है. क्योंकि रणवीर हर जगह फ़न ढूंढ ही लेते हैं. 

mashable

शो चाहे कोई भी हो… दर्शक रणवीर सिंह की मौज़ मस्ती भला कैसे मिस कर सकते हैं. ट्रेलर में ये आप ख़ुद ही देख लीजिये- 

जब मेरे यार मेरे साथ हैं, तो डर किस बात का!


इसको (बियर ग्रिल्स) मज़ाक लग रहा है, यहां मेरी फैट रही है.

ये पगला तो चला गया, मेरा क्या होगा.

चलिए अब ट्विटर सेना इस पर अपनी क्या राय दे रही है वो भी जान लेते हैं-

कैसा लगा ट्रेलर कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताईयेगा?