फ़ेमस रैपर और सिंगर रफ़्तार कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी के ज़रिए इस बात की जानकारी अपने फ़ैंस को दी है. रफ़्तार ने बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है और इस वक़्त वो होम क्वारंटीन हैं.

दरअसल, रफ़्तार को MTV Roadies Revolution शूटिंग शुरू करनी थी, इसलिए उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया. पहले दो टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन तीसरी रिपोर्ट पॉज़िटिव निकली. रफ़्तार ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि, ‘मैं आप सभी के साथ एक अपडेट शेयर करना चाहता हूं. मैं रोडीज़ में जा रहा था, उससे पहले मुझे अपना कोविड-19 टेस्ट कराना था. पहले दो टेस्ट में मैं नेगेटिव आया, लेकिन आज जब मैंने टेस्ट कराया तो मैं पॉज़िटिव पाया गया. बीएमसी ने मुझे घर पर आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है.’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके अंदर कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं है, इसलिए वो एक बार फिर से टेस्ट करवाएंगे. उन्हें लगता है कि रिपोर्ट में कुछ ग़लती हुई है.

‘मैं दोबारा खुद का टेस्ट कराऊंगा क्योंकि मुझे लगता है कि कोई तकनीकि ग़लती हुई है. मैं एकदम फ़िट और फ़ाइन हूं. मुझे नहीं लगता कि ये बीमारी मुझे लगी है क्योंकि मेरे अंदर कोई लक्षण नहीं हैं. लेकिन हां, क्योंकि ये मेरा फ़र्ज़ है इसलिए मैं आइसोलेट हो रहा हूं. मेरी आप लोग चिंता न करें. मैं जल्द स्वस्थ हो जाऊंगा. मैं अपना ध्यान रखूंगा, आप लोग भी अपना ख़्याल रखें.’

बता दें, रफ़्तार को धाकड़, तमंचे पे डिस्को और बंदूक मेरी लैला जैसे सुपरहिट गानों के लिए जाना जाता है. इसक साथ ही वो Roadies Revolution में रणविजय सिंह, नेहा धूपिया, प्रिंस नरुला और निखिल चिनप्पा के साथ एक मेंटर भी हैं.