तस्वीरें क़माल की चीज़ होती हैं. आप किसी एक पल में जी रहे हैं और उस पल की किसे ने तस्वीर ले ली. फिर सालों बाद जब आप उस तस्वीर को देखते हैं तो फ़ौरन उस पल में जा सकते हैं. हमारे चहेते सेलेब्स और एथलीट्स की पुरानी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया में समय समय पर वायरल होती रहती हैं और फैंस उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया में एक और फ़ोटो वायरल है. इस फ़ोटो में एक नहीं, 4 सेलेब्स हैं. तस्वीर में भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान कपिल देव फुटबॉल खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. साथ में शाहरुख़ ख़ान, सोहेल ख़ान और दीपक तिजोरी जैसे कलाकार दिख रहे हैं.
फ़ोटो में शाहरुख़ ख़ान आधे ज़मीन में बॉल को किक मारते हुए नज़र आ रहे हैं वहीं कपिल देव और दीपक तिजोरी की नज़र भी फुटबॉल में ही है. सोहेल ख़ान दूर खड़े हुए हैं.
लोगों के आये मज़ेदार रिएक्शन:
फ़ोटो सोशल मीडिया में पहुंची और लोगों ने इस पर मज़ेदार रिएक्शन दिए:
Old is gold seen
— Atul Singh Shanu 🍾 (@Mafiya_Singh_) December 14, 2020
Kapil is doing disco , it seems.
— Sarcasm Kumar (@rajeevsengupta) December 15, 2020
Why is kapil paji dancing
— unknown Pratyush (@KhiladiPratyush) December 14, 2020
Shahrukh khan is trying to stop the ball…lying on the field
— Davinder Singh (@Davinde15713687) December 16, 2020
आपको बताते चलें कि कपिल देव की बयोपिक फ़िल्म 83 बन रही है जो 2021 में लॉन्च होगी. फ़िल्म में कपिल देव की भूमिका रणवीर सिंह निभाएंगे.