मिर्ज़ापुर-2 वेब सीरीज़ रिलीज़ हुए काफ़ी दिन हो गए हैं. उम्मीद है आपने अब तक इसे Binge Watch कर लिया होगा. ख़ैर, आज हम इस वेब सरीज़ के बारे में नहीं, बल्कि इसकी स्टारकास्ट की बातें करेंगे. साथ ही आपको दिखाएंगे उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें. तो कुर्सी की पेटी बांध लीजिए और इंजॉय कीजिए मिर्ज़ापुर स्टारकास्ट की ये रेयर पिक्चर राइड.
1. पंकज त्रिपाठी
कालीन भईया का किरदार निभाया है पंकज त्रिपाठी ने. मिर्ज़ापुर की गद्दी पर राज करने वाले कालीन भईया को लोग खूब पसंद करते हैं. पंकज ऐसे एक्टर हैं जो अपनी सहजता से किरदार को निभाकर उसे हिट कर देते हैं.
2. अली फ़ज़ल
अली फ़ज़ल Furious 7, Victoria & Abdul और Death On The Nile जैसी हॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर दुनिया भर में मशहूर हो चुके हैं. इस वेब सीरीज़ में गुड्डू पंडित के किरदार को भी लोगों ने उन्हें ख़ूब सराहा है.
3. दिव्येंदु शर्मा
मिर्ज़ापुर के मुन्ना भईया को भला कौन भूला सकता है. सीज़न-2 में उनके किरदार का अंत हो गया हो, लेकिन इस बार भी उन्होंने जनता को ज़बरदस्त एंटरटेन किया है. वैसे उन्हें पहले बबलू पंडित के रोल के लिए अप्रोच किया गया था.
4. श्रिया पिलगांवकर
श्रिया पिलगांवकर फ़ेमस एक्टर सिचन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं. उन्होंने इस वेब सीरीज़ में स्वीटी गुप्ता का रोल प्ले किया है. वो एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं.
5. शाजी चौधरी
कालीन भईया के चहेते बॉडीगार्ड मक़बूल यानी शाजी चौधरी कई दशकों से इंडस्ट्री में सक्रीय हैं. उन्हें नोटिस अब किया गया है. वो शाहरुख़ और आमिर ख़ान के साथ भी काम कर चुके हैं.
6. विक्रांत मैसी
भले ही विक्रांत मैसी उर्फ़ बबलू पंडित मिर्ज़ापुर-2 में न नज़र आए हों, लेकिन उन्हें मिस हर किसी ने किया. इसमें उन्होंने एक आदर्श भाई और बेटे का रोल प्ले किया है. वो ‘कार्गो’, ‘छपाक’, ‘गिन्नी वेड्स सन्नी’ जैसी फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं.
7. श्वेता त्रिपाठी
श्वेता त्रिपाठी यानी कि आपकी प्यारी गोलू गुप्ता ने सीज़न-2 में भी अपना दबदबा कायम रखा है. इस बार उनका रौद्र रूप सबको देखने को मिला है. वो ‘मसान’, ‘हरामखोर’, ‘गोनकेस’ जैसी मूवीज़ में भी काम कर चुकी हैं.
8. अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी एक अच्छे एक्टर होने के साथ ही कामयाब कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने ही इस वेब सीरीज़ की कास्टिंग की है. इसमें इन्होंने मुन्ना त्रिपाठी के बेस्ट फ़्रेंड कंपाउंडर का रोल प्ले किया था.
9. हर्षिता गौर
मिर्ज़ापुर में एक आदर्श बहन डिंपी के रोल में दिखाई दी हैं हर्षिता गौर. वो भी काफ़ी लंबे अर्से से इंडस्ट्री में हैं. हर्षिता कई टीवी सीरीयल्स और फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं.
10. राजेश तैलंग
क़ानून को मानने वाले वकील के रोल में नज़र आए हैं राजेश तैलंग. पिता और एक आदर्श नागरिक दोनों का फ़र्ज निभाया है इस वेब सीरीज़ में राजेश ने. इन्हें आपने वेब सीरीज़ ‘दिल्ली क्राइम’ में ज़रूर नोटिस किया होगा.
11. रसिका दुग्गल
जमशेदपुर की रहने वाली हैं रसिका दुग्गल. इन्होंने कई फ़िल्मों, वेब सीरीज़ और टीवी सीरियल्स में काम किया है. इसमें वो कालीन भईया की वाइफ़ के रोल में दिखाई दी थीं.
12. अनंग्शा बिस्वास
इन्होंने इस वेब सीरीज़ में ज़रीना का रोल प्ले किया है. ये एक थिएटर आर्टिस्ट हैं जो नसीरुद्दीन शाह के साथ भी काम कर चुकी हैं. इन्हें आपने ‘होस्टेजेस’, ‘फ़्रॉड संईया’, ‘लव सव ते चिकन ख़ुराना’ में भी देखा होगा.
13. अमित सियाल
अमित सियाल कानपुर के रहने वाले हैं. ये बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. ये मिर्ज़ापुर के अलावा ‘इनसाइड एज’ जैसी वेब सीरीज़ में भी नज़र आ चुके हैं. इंडस्ट्री में इनका भी ख़ूब नाम है.