बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन बहुत जल्द ही फ़िल्म ‘केजीएफ़-2’ से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाली हैं. इस फ़िल्म में वो साउथ के सुपरस्टार यश और बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के साथ नज़र आएंगी. इन दिनों रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं. वो अकसर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से शेयर करती नज़र आती हैं.
लेकिन इस बार रवीना टंडन ने एक मीम शेयर किया है. उन्होंने इस मीम को बिना कैप्शन के शेयर किया, मगर ये इतना फ़नी है कि लोग इसे देख कर अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
ये एक ट्रैवल मीम है, जिसमें उम्मीद बनाम वास्तविकता (Expectation Vs Reality) दिखाई गई है. इस मीम को किसने बनाया ये तो नहीं पता, लेकिन ये काफ़ी दिनों से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है. रवीना ने भी इसे अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर कर दिया.
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 18, 2020
रवीना टंडन के शेयर करने के बाद इस मीम को हज़ारों लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं. आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन:
I shouldn’t believe this post as well because face reactions in both the pictures are different 😛
— Ankush Chopra (@Ankschopra86) August 18, 2020
😂😂😂😂Yes!!!
— Mohit Sharma (@TheMohit016) August 19, 2020
You shown very true image. It is a proof for all the persons who believe that everything on the internet is 100% truth.
— Shyam Jhawar (@shyamjhawar) August 18, 2020
Belive apne kiya hai 😂😂 logo ko to pehle se pata hai ki belive ni karna hai 🤣🤣
— desi style (@vedtiwari18) August 18, 2020
Which one not to believe left or right😉😂
— Rohit Sharma (@rosh16sharma) August 18, 2020
Exactly why i have trust issues 😂
— Mitali Vishwakarma (@mitalisays) August 19, 2020
True pic.twitter.com/LRobRV105N
— Kachra Peti (@kachra_peti) August 18, 2020
Bollywood Airport looks😂😂😂😂
— Rishikesh Nimse (@RishikeshNimse1) August 19, 2020
— Javed Khan (@khanjaved5190) August 18, 2020
😂😂😂😂😂
— विकास सिंह (@VikasSng081992) August 18, 2020
That's Ingenious 😂😂
— TheNightKing (@un_dead12) August 18, 2020
रवीना टंडन की इस पोस्ट को देख कर आपको हंसी आई कि नहीं?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.