Razak Khan Best Comedy Roles: बॉलीवुड फ़िल्मों में कॉमिक किरदारों की अपनी एक ख़ास जगह होती है. फ़िल्म के इन किरदारों की वजह से दर्शकों को हंसने और गुदगुदाने का मौका मिलता है. बॉलीवुड में जॉनी वॉकर, कैस्टो मुख़र्जी, महमूद, जगदीप, कादर ख़ान, जॉनी लीवर, राजपाल यादव समेत कई बेहतरीन हास्य कलाकार रहे हैं. इन कलाकारों ने अपनी शानदार अदाकारी से हर किरदार को अमर बना दिया है. बॉलीवुड में ऐसे ही एक कलाकार रज़ाक ख़ान (Razak Khan) भी थे. वो आज भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन उनके निभाए किरदार आज भी दर्शकों के जेहन में हैं.

ये भी पढ़िए: भारतीय सिनेमा का एकमात्र एक्टर जिसने 1 फ़िल्म में निभाए हैं 45 रोल, बनाया है वर्ल्ड रिकॉर्ड

india.com

रज़ाक ख़ान (Razak Khan) का जन्म 28 मार्च, 1951 को मुंबई में हुआ था. उन्हें स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग का शौक था. रज़ाक ने साल 1986 में दूरशदर्शन के ‘नुक्कड़’ धारावाहिक से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस शो में उन्होंने ‘उल्लास भाई’ का किरदार निभाया था, जो बेहद पॉपुलर हुआ था. इसके बाद साल 1990 में उन्होंने ‘अग्निकाल’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

movietalkies

रज़ाक ख़ान ने बाद उन्होंने ‘रूप की रानी चोरों का राजा’, ‘दिल तेरा आशिक़’, ‘मोहरा’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, राजा हिंदुस्तानी, ‘कोयला’, ‘लोहा’, ‘इश्क़’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘गुंडा’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘अनाड़ी नंबर 1’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘बादशाह’, ‘हेलो ब्रदर’, ‘हेरा फ़ेरी’, ‘बेटी नंबर 1’, ‘हंगामा’, ‘भागमभाग’ समेत 150 से अधिक फ़िल्मों में कई बेहतरीन किरदार निभाए.

रज़ाक ख़ान बॉलीवुड फ़िल्मों में अपने यूनीक नाम वाले किरदारों के लिए जाने जाते थे-

1- मुन्ना मोबाइल

रज़ाक ख़ान ने साल 1997 में गोविंदा, धर्मेंद्र और मिथुन स्टारर ‘लोहा’ फ़िल्म में ‘मुन्ना मोबाइल’ नाम का मज़ेदार किरदार निभाया था.

indiatoday

2- नदी दिन्ना ‘चंगेज़ी’

अजय देवगन, काजोल, आमिर खान और जूही चावला स्टारर इस फ़िल्म से ही रज़ाक ख़ान को पॉपुलैरिटी मिली थी. फ़िल्म में उन्होंने नवाब नदी दिन्ना चंगेज़ी का फनी किरदार निभाया था.

hindustantimes

3- कलीम ढीला

अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर कॉमेडी फ़िल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में रज़ाक ख़ान ने ‘कलीम ढीला’ किरदार निभाया था. फ़िल्म में उन्होंने ‘जेल’ वाले सीन को यादगार बना दिया था.

youtube

4- फ़ेंकू

रज़ाक ख़ान ने गोविंदा और संजय दत्त की कॉमेडी फ़िल्म में ‘हसीना मान जाएगी’ में ‘फ़ेंकू’ नाम का मज़ेदार किरदार निभाया था. इस फ़िल्म में उन्हें हर बात पर लंबी लंबी फ़ेंकते हुये दिखाया गया था.

India.com

5- निंजा चाचा

सलमान ख़ान, रानी मुखर्जी और अरबाज़ ख़ान स्टारर ‘हेलो ब्रदर’ फ़िल्म में रज़ाक ख़ान एक बेहतरीन किरदार में नज़र आये थे. इस फ़िल्म में उन्होंने ‘निंजा चाचा’ नाम का अद्भुत किरदार निभाया था.

youtube

6- मुन्ना हटेला

साल 2002 रिलीज़ हुई कॉमेडी फ़िल्म ‘चलो इश्क लड़ायें‘ में गोविंदा और कादर ख़ान की ज़बरदस्त कॉमेडी के बावजूद रज़ाक ख़ान ने ‘मुन्ना हटेला’ के किरदार से ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरी थीं.

youtube

7- बाबू बिसलेरी

कॉमेडी फ़िल्म ‘हंगामा’ में परेश रावल, आफ़ताब, अक्षय खन्ना और राजपाल यादव ने अपनी ज़बरदस्त कॉमेडी टाइमिंग से फ़ैंस को हंसाया था. लेकिन फ़िल्म में ‘बाबू बिसलेरी’ का किरदार निभाकर रज़ाक ख़ान सुर्ख़ियां बटोर ले गये थे.

youtube

8- फ़ैय्याज टक्कर

साल 2002 में आई ‘अंखियों से गोली मारे’ फ़िल्म में रज़ाक ख़ान ने ‘फ़ैय्याज टक्कर’ का किरदार निभाया था. गुंडे के किरदार में उन्होंने दर्शकों को ख़ूब हंसाया था.

This image has an empty alt attribute; its file name is RazakKhan-kvsD-621x414@LiveMint.webp
livemint

ये भी पढ़िए: एक्टर से पहले क्रिकेटर हुआ करते थे ये 5 बॉलीवुड स्टार, कोई इंटरनेशनल तो कुछ खेल चुका है रणजी क्रिकेट