इन दिनों कारगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फ़िल्म ‘शेरशाह’ चर्चा में है. कैप्टन विक्रम बत्रा ने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की बलि देकर देश को दुश्मनों से बचाया था. फ़िल्म देख कर विक्रम बत्रा के बारे में बहुत सी रोचक जानकारियां मिलती हैं. कैप्टन देश के उन सैनिकों में से थे, जिनके अंदर देश के लिये एक अलग ज़ुनून था.

युद्ध के मैदान में उन्होंने साहस और इंसानियत दोनों का परिचय दिया. देश के लिये शहीद होने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा रियल में काफ़ी फ़िल्मी भी थे. अब फ़िल्म के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं देंगे, वरना जिन लोगों ने नहीं देखी है उनके लिये ग़लत हो जायेगा. पर हां ‘शेरशाह’ देखने वालों को वास्तिवक किरदारों से ज़रूर मिलवा देते हैं.

1. डिंपल चीमा 

फ़िल्म में डिंपल चीमा का किरदार कियारा अडवाणी ने निभाया है. डिंपल चीमा विक्रम बत्रा से इतनी मोहब्बत करती थीं कि उन्होंने आज तक शादी नहीं की.  

2. विशाल बत्रा 

विशाल बत्रा और विक्रम बत्रा जुड़वा भाई हैं. दोनों की पैदाइश में सिर्फ़ 14 मिनट का अंतर था.  

3. लेफ़्टिनेंट जनरल वाईके जोशी

लेफ़्टिनेंट जनरल वाईके जोशी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने करिगल युद्ध के कई महत्वपूर्ण अभियानों पर विजय प्राप्त की थी.  

4. अमित सूद

अमित सूद कैप्टन बत्रा के जिगरी दोस्त हैं, जो कि अब एक वकील बन चुके हैं. 

5. मेजर विकास वोहरा 

कारगिल युद्ध में अपनी वीरता का परिचय देने वाले मेजर विकास वोहरा को वीर चक्र से नवाज़ा जा चुका है.  

6. एसवी भास्कर

एसवी भास्कर ने भी कारगिल युद्ध में अहम भूमिका अदा की थी, जिसके लिये उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया जा चुका है. 

7. नवीन नागप्पा

नवीन नागप्पा कैप्टन के रूप में रिटायर हो चुके हैं और उन्हें वीरता के लिये सेना मेडल दिया गया था.

8. मेहर सिंह

राइफ़लमैन को उनके साहस और वीरत के लिये वीर चक्र दिया गया था.  

9. संजीव जामवाल

संजीव जामावल को उनकी वीरता के लिये वीर चक्र दिया गया था.

10. अजय सिंह जसरोटिया

अजय सिंह जसरोटिया को प्यार से उनकी टीम जस्सी बुलाती थी. युद्ध में वीर गति को प्राप्त होने अजय सिंह को मरणोपरांत सेना पदक से सम्मानित किया गया था.

11. बंसी लाल शर्मा 

नायब सूबेदार बंसीलाल शर्मा को मरणोपरांत शौर्य चक्र सम्मान प्राप्त हुआ था.

12. रघुनाथ सिंह 

रघुनाथ सिंह भी वीर चक्र से सम्मानित हो चुके हैं.

13. मेजर सुब्रत मुखर्जी

मेजर सुब्रत मुखर्जी लेफ़्टिनेंट कर्नल के रूप में सेवानिवृत्त हो चुके हैं.

युद्ध के मैदान अपने प्राणों की बलि देकर देश की रक्षा करने वाले सभी सैनिकों को सलाम और हां फ़िल्म देखी या नहीं?