बॉलीवुड में नाम बदलने का ट्रेंड काफ़ी पुराना रहा है. अक़सर स्टार हिट होने के लिये अपना नाम बदलकर फ़िल्मों में क़दम रखते हैं. कई बार स्टार्स को नाम बदलने के लिये मजबूर भी किया जाता है. पर क्या आप जानते हैं कि आखिर ये नाम बदलने की रीति कहां से और क्यों शुरु हुई?


चलिये पहले इस फ़िल्मी इतिहास पर नज़र डालते हैं.

कहां से शुरु हुआ नाम बदलने का ट्रेंड?

ये सिलसिला 1930-60 के दौर में हॉलीवुड से शुरु हुआ था. इस युग को हॉलीवुड का सुनहरा दौर भी कहते हैं. तब बहुत से हॉलीवुड स्टार्स फ़िल्म की सफ़लता के लिये अपना असली नाम बदल लेते थे. ठीक वैसे ही जैसे हॉलीवुड स्टार नोर्मा ज़ीन मोर्टेनसन ने अपना नाम बदलकर मर्लिन मुनरो रख लिया था. मुनरो सिर्फ़ एक उदाहरण हैं. हॉलीवुड स्टार्स के नाम बदलने की लिस्ट भी काफ़ी लंबी है.

हॉलीवुड की राह पर चलते हुए हिंदी सिनेमा के स्टार्स ने भी फ़िल्मों के लिये अपना रियल नाम छिपाकर Stage Name रखा और हिट हो गये. आइये जानते हैं किस-किस ने अपना असली नाम छुपा रखा है?

1. अमिताभ बच्चन 

आज के वक़्त में बच्चन परिवार का नाम ही काफ़ी है. हालांकि, ये नाम उन्हें उनके माता-पिता ने नहीं दिया था. मिस्टर बच्चन का असली नाम ‘इंकलाब श्रीवास्तव’ है.

indianewengland

2. सलमान ख़ान 

भाईजान के फ़ैंस को यकीन नहीं होगा, लेकिन सलमान इंडस्ट्री में आने से पहले ‘अब्दुल रशीद ख़ान’ के नाम से जाने जाते थे. 

deccanherald

3. अजय देवगन  

बॉलीवुड सिंघम का असली नाम ‘विशाल वीरू देवगन’ है, जो उन्होंने फ़िल्मों में आने से पहले बदल लिया.  

pinimg

4. प्रीती ज़िंटा  

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री का असल नाम ‘प्रीतम ज़िंटा सिंह’ है.

wikimedia

5. सैफ़ अली ख़ान 

सैफ़ अली ख़ान का Real Name ‘साजिद अली ख़ान’ है, लेकिन बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिये उन्हें भी उनका नाम बदलना पड़ा.

entrepreneur

6. जॉन अब्राहम 

हमारे हैंडसम हंक जॉन अब्राहम कभी ‘फ़रहान अब्राहम’ थे, पर फ़िल्में जो न करायें वो कम है.

bollywoodhungama

7. मिथुन चक्रवर्ती 

मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम ‘गौरांग चक्रवर्ती’ था, पर बॉलीवुड में जगह बनाने के लिये उन्हें भी अपना स्टेज Name रखना पड़ा.

indiatvnews

8. सनी देओल 

सनी देओल का असली नाम ‘अजय सिंह देओल’ है, जो कि हर किसी को पता नहीं है.

outlookindia

9. महिमा चौधरी 

फ़िल्मों में पॉपुलर होने के लिये ‘ऋतू चौधरी’ ने भी अपना बदला और महिमा चौधरी रख लिया.

indiatvnews

10. मल्लिका शेरावत 

अकसर सुर्खियों में रहने वाली मल्लिका शेरावत कभी ‘रीमा लांबा’ थीं.

amazon

11. तबु  

बॉलीवुड की मशहूर और टैलेंटेड अदाकारा तबु का असली नाम ‘तबस्सुम फ़ातिमा हाशमी’ है.

telegraphindia

12. गोविंदा  

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा का रियल नेम ‘गोविंद अरुण आहूजा’ है.

bollywoodhungama

13. ऋतिक रोशन  

क्या आप जानते हैं कि आपके फ़ेवरेट स्टार ऋतिक रोशन का असली नाम ‘ऋतिक नागरथ’ है.

bollywoodhungama

14. कटरीना कैफ़ 

कम समय में बॉलीवुड में अपनी ज़बरदस्त पहचान बनाने वाली कैटरीना भी अपना नाम बदलकर बॉलीवुड में आई हैं. एक्ट्रेस का असली नाम ‘कैटरीना टॉरकेटी’ है.

bollywoodhungama

15. मनोज कुमार 

मनोज कुमार बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जिन्होंने फ़िल्मों के लिये अपना नाम ज़रूर बदला, लेकिन बॉलीवुड में पूरब की धर्म और संस्कृति को प्रमोट करना नहीं भूले. वैसे उनका असली नाम ‘हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी’ है.

ndtvimg

तो देखा न आपने इस इंडस्ट्री में एक्टिंग के साथ-साथ नाम भी बोलता है.