टीवी स्टार को अक्सर उनके रील नेम से ज़्यादा जाना जाता है क्योंकि वो उसी नाम से हमारे दिलो-दिमाग़ में बस जाते हैं. उनका किरदार ऐसा हमारे दिल में उतरता है कि फिर उनके असली नाम का पता लगाने की ज़रूरत ही नहीं लगती है. इनके बारे में जिससे भी सुनो तो अक्षरा में आज ये होगा प्रेरणा ने ऐसा किया, यहां तक सीरियल के नाम भी इन्हीं रील नेम पर बोले जाते हैं. कोई सीरियल का नाम लेना ही नहीं चाहता है. मगर क्या आप जानते हैं जन टीसी स्टार के आप असली नाम जानते हैं वो उनके असली नाम नहीं हैं, बल्कि किसी ने गुड लक के लिए तो किसी ने अपने नाम से तंग आकर अपने असली नाम को ही बदल डाला. 

esakal

तो आज हम आपको इनके असली नाम से रू-ब-रू कराएंगे.

1. निया शर्मा

kashmirglacier

निया शर्मा ने काली, जमाई राजा, ख़तरों के खिलाड़ी और नागिन जैसे शो में काम किया है. इन्हें एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं की सूची में भी शामिल किया जा चुका है. क्या आप जानते हैं कि असली नाम नेहा शर्मा है न कि निया शर्मा? निया शर्मा को अपना नाम बहुत आम लगता था, इसलिए उन्होंने अपना नाम नेहा शर्मा से बदलकर निया शर्मा रख लिया.

2. करणवीर बोहरा

spotboye

करणवीर बोहरा ने सीरियल कसौटी ज़िंदगी की’ से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद दिल से दुआ, सौभाग्‍यवती भव:, शरारत, नागिन 2 और क़ुबूल है, जैसे शोज़ में काम किया. इनका असली नाम करणवीर बोहरा नहीं है, बल्कि उनके दादा जी ने उनका नाम मनोज बोहरा रखा था, क्योंकि वो अभिनेता मनोज कुमार के फ़ैन थे और चाहते थे कि उनका पोता मनोज कुमार की तरह बने. मगर बाद में, उन्होंने कुछ प्रोफ़ेशनल कारणों की वजह से अपना नाम मनोज बोहरा से बदलकर करणवीर बोहरा कर लिया.

3. पूजा बनर्जी

indianexpress

पूजा बनर्जी का असली नाम पूजा बोस है. पूजा टीवी सीरीयल तुझ संग प्रीत लगाई सजना, देवों के देव महादेव और जय मां वैष्णो में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा इन्होंने कई कॉमेडी शोज़ में भी काम किया है. पूजा ने अपना नाम पूजा बोस से पूजा बनर्जी अपने तलाक़ के बाद बदला है.

4. अनिता हसनंदानी

wallpapertip

अनीता हसनंदानी टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं. टीवी में आने ये पहले इनका नाम नताशा था, लेकिन इनका अब इनका नाम अनीता हसनंदानी है और अब वो इसी नाम से ही जानी जाती हैं. नाम बदलने के पीछे का कारण अनीता ने बताया, नताशा लोगों को जल्दी याद नहीं होता है, लेकिन अनीता लोगों को याद रहता है.

5. रिद्धिमा तिवारी

dhakatribune

रिद्धिमा तिवारी को दो दिल एक जान, ससुराल गेंदा फूल, ग़ुलाम जैसे शो में उनके किरदार के लिए जाना जाता है. इन्होंने अपना नाम श्वेता तिवारी से बदल कर रिद्धिमा तिवारी रखा. रिद्धिमा के अनुसार, अपने संघर्ष के दिनों में उन्हें अपने नाम श्वेता तिवारी के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ा क्योंकि ये नाम काफ़ी सामान्य था. इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलने का फ़ैसला लिया. रिद्धिमा तिवारी ने अपना नाम अपने गुरु से सलाह लेकर और न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर बदला है.

6. दलजीत कौर

hindustantimes

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने कुलवधू, इस प्यार को क्या नाम दूं, काला टीका, नच बलिए, बिग बॉस जैसे शोज़ में काम किया. अभिनेत्री ने अपना नाम बदलकर दीपा रख लिया है. दलजीत कौर ने अपना नाम अपनी मां के कहने पर नाम बदला है. उनकी मां के अनुसार, दलजीत नाम बोलना थोड़ा मुश्किल है इसलिए उन्होंने सुझाव दिया कि वो अपना नाम दलजीत से बदलकर दीपा रखें. दलजीत कौर ने ख़ुद इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलने की ख़बर दी थी.

7. टिया बाजपेई

dnaindia

टिया बाजपेयी एक गायिका और एक्ट्रेस हैं, उन्हें टीवी सीरियल ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ में देखा गया था. टिया ने फ़िल्म ‘हॉन्टेड 3 डी’ से बॉलीवुड में अपने अभिनय और सिंगिंग करियर की शुरुआत की,  उन्होंने फ़िल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट के कहने पर ट्विंकल से नाम बदलकर टिया बाजपेई कर लिया.

8. रश्मि देसाई

timesofindia

रश्मि ने टीवी सीरियल उतरन में तपस्या का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने बहुत सराहा. क्या आप जानते हैं कि रश्मि देसाई का असली नाम दिव्या देसाई था. रश्मि देसाई की मां ने उनका नाम एक प्रोफ़ेशनल Numerologist के कहने पर बदल दिया है. रश्मि देसाई ने दिल से दिल तक, झलक दिखला जा, फ़ियर फ़ैक्टर: ख़तरों के खिलाड़ी, नच बलिए और बिग बॉस जैसे शोज़ में भी काम किया है.

नहीं पता हैं तो अब पता कर लो.