Gangubai Kathiawadi Awards: बॉलीवुड फ़िल्मों के लिए सबसे बड़े और ख़ास अवॉर्ड फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड 2023 की लिस्ट आ चुकी है. महाराष्ट्र पर्यटन के साथ 68वें हुंडई फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स 2023 (Filmfare Awards 2023) की शाम अगर कहा जाए कि गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम रही तो ग़लत नहीं होगा क्योंकि आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला तो कृति महेश को ढोलिड़ा गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफ़र का. इसके अलावा, बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड संजय लीला भंसाली ने जीता.

Gangubai Kathiawadi Awards
Image Source: cloudfront

ये भी पढ़ें: इन 6 बॉलीवुड मूवीज़ ने जीते हैं सबसे ज़्यादा फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड, अब आलिया की मूवी का नाम भी शामिल

आइए जानते हैं उन रियल लाइफ़ कैरेक्टर्स के बारे में जिनके किरदार को निभाकर फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के एक्टर्स ने (Gangubai Kathiawadi Awards) इतने अवॉर्ड्स जीते.

1. गंगूबाई कोठेवाली (Gangubai Kothewali)

गंगूबाई कोठेवाली, 1960 के दशक के दौरान कमाठीपुरा ज़िले की एक सेक्स वर्कर थी, जिनकी भूमिका आलिया भट्ट ने निभाई थी. गंगूबाई ने सेक्स वर्कर और उनके बच्चों के अधिकारों के साथ-साथ उनके रहने की स्थिति में सुधार करने जैसा सरहानीय काम किया था.

Gangubai Kothewali

2. करीम लाला (Karim Lala)

1960-1980 के दशक का अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर और शराब कारोबारी अब्दुल करीम ख़ान उर्फ़ ​​करीम लाला का किरदार अजय देवगन ने निभाया था. करीम लाला को गंगूबाई ने अपना राखी भाई बनाया था, जिसकी 2002 में मृत्यु हो गई.

Karim Lala

3. जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru)

भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की भूमिका राहुल वोहरा ने निभाई थी. गंगूबाई ने सेक्स वर्कर्स की दुर्दशा में सुधार, उनके बच्चों को शिक्षित करने और वेश्यावृत्ति को वैध बनाने पर चर्चा करने के लिए नेहरू से मुलाकात की थी.

Jawaharlal Nehru

4. Gangubai’s Bentley

पत्रकार हुसैन ज़ैदी के मुताबिक, गंगूबाई को अपनी Bentley कार में घूमने का बहुत शौक़ था.

Gangubai’s Bentley

5. हुसैन ज़ैदी (Hussain Zaidi)

पत्रकार फ़ैज़ी की भूमिका जिम सर्भ ने निभाई थी, जो लेखक हुसैन ज़ैदी पर आधारित है. ज़ैदी एक खोजी पत्रकार थे और उन्होंने माफ़िया क्वीन्स ऑफ़ मुंबई नॉवेल लिखी थी, जिसके एक चैप्टर पर फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बनाई गई है.

Hussain Zaidi

6. कमाठीपुरा (Kamathipura)

फ़िल्म कमाठीपुरा पर आधारित है, जो मुंबई में एक रेड-लाइट ज़िला है. गंगूबाई को उसके प्रेमी ने 16 साल की उम्र में कमाठीपुरा के एक कोठे में बेच दिया था, उन्हें कमाठीपुरा की मैडम के रूप में जाना जाने लगा.

Kamathipura

7. ओलंपिया कैफ़े (Olympia Cafe)

ओलंपिया कॉफ़ी हाउस 103 साल पुराना एक रेस्टोरेंट है, जिसे फ़िल्म में भी एक लोकप्रिय स्थान के रूप में दिखाया गया था, जहां सभी सेक्स वर्कर्स हैंगआउट करने आते थे.

Olympia Cafe

फ़िल्म के जिस गाने को अवॉर्ड मिला है वो गाना आप नीचे देख सकते हैं:

ये भी पढ़ें: Alia Bhatt’s Best Roles: गंगूबाई से लेकर ईशा तक, देखें आलिया के 10 दमदार क़िरदार की तस्वीरें

अवॉर्ड की शाम रही गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम. आपको बता दें, सिनेमौटोग्राफ़ी, प्रोडक्शन, कॉस्ट्यूम, बैकग्राउंड स्कोर और डायलॉग्स को मिलाकर कुल 9 अवॉर्ड्स मिले हैं. इस साल फ़िल्मफ़ेयर की होस्टिंग सलमान ख़ान ने आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल के साथ की थी.