Why Actress Nargis Rejected Movie ‘Mughal-E-Azam’: बॉलीवुड में कुछ फ़िल्में ऑडियंस चाह के भी नहीं भूल सकती है. उनमें से एक फ़िल्म का नाम ‘मुग़ल-ए-अज़ाम’ है. एक्टर्स की उम्दा एक्टिंग, कहानी, फ़िल्म की सिनेमेटोग्राफी तक सब कुछ लाजवाब था.

1960 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने उस दौरान कहर बरपा दिया था. लेकिन क्या आप जानतें हैं कि फ़िल्म में अहम अनारकली का किरदार निभाने एक्ट्रेस ‘मधुबाला’ मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी? इस फ़िल्म के लिए एक्ट्रेस ‘नरगिस’ को चुना गया था. लेकिन उन्होंने फ़िल्म में काम करने से मन कर दिया था. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं, ऐसा क्यों हुआ.

ये भी पढ़ें: ‘मुग़ल-ए-आज़म’ फ़िल्म से जुड़े 12 फ़ैक्ट्स, जो इसे बनाते हैं हिंदी सिनेमा की सबसे ख़ास फ़िल्म

आइए बताते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस ने फ़िल्म ‘मुग़ल-ए-आज़म’ में काम करने से क्यों कर दिया था मना-

के.आसिफ़ द्वारा बनाई गई इस फ़िल्म में निर्देशक दिलीप कुमार के साथ उस समय की सबसे हिट एक्ट्रेस नरगिस को कास्ट करना चाहते थे. ऑडियंस के अंदर भी नरगिस को लेकर खूब क्रेज़ था. लेकिन उस समय नरगिस ने दिलीप कुमार की वजह से फ़िल्म में काम करने से इंकार कर दिया और निर्देशक को मजबूरन मधुबाला को कास्ट करना पड़ा.

फ़िल्म - मुग़ल-ए-आज़म

इस वजह से नरगिस ने किया फ़िल्म में काम करने से मना…

सीनियर पत्रकार राजकुमार केसवानी ने भी अपनी किताब ‘मुग़ल-ए-आज़म’ में लिखा था कि उन दिनों एक्टर दिलीप कुमार नरगिस पर लट्टू थे. नरगिस दत्त जो अपने पति सुनील दत्त से बहुत प्यार करती थीं, उन्होंने दिलीप से दूरियां बनानी शुरू कर दी और फ़िल्म के लिए भी उन्होंने इसीलिए मना किया था.

फ़िल्म - मुग़ल-ए-आज़म

कहा जाता है कि फ़िल्म ‘हलचल’ में दिलीप कुमार और नरगिस दत्त ने एक साथ काम किया था. शूटिंग के दौरान दिलीप नरगिस को अपना दिल दे बैठे. जो बात नरगिस की मां जद्दन बाई को बिलकुल पसंद नहीं आई. यही कारण था कि नरगिस ने दिलीप के साथ काम करने से मना कर दिया था.

ये भी पढ़ें: पृथ्वीराज कपूर से जुड़े वो 10 क़िस्से जो बताते हैं कि वो उम्दा अभिनेता ही नहीं, इंसान भी उम्दा थे