अगर आप हिंदी सिनेमा और बॉलीवुड के अलावा रीजनल सिनेमा पसंद करते हैं, तो आपने ये नाम ज़रूर सुना होगा.

दुलक़र सलमान.

सुना है?

मलयालम सिनेमा से अपना करियर शुरू करने वाले दुलक़र ने तमिल, तेलुगु फ़िल्मों में अच्छा-ख़ासा काम कर लिया है. मलयालम एक्टर्स की माचो इमेज से बिलकुल अलग दुलक़र से Youth कनेक्ट कर सकता है.

इरफ़ान खान और मिथिला पालकर के साथ दुलक़र अपनी पहली हिंदी फ़िल्म, ‘कारवां’ में दिखेंगे.

हिंदी फ़िल्मों के लिए दुलक़र भले ही नए हों, लेकिन 6 साल का करियर और सही फ़िल्म्स Choose कर दुलक़र ये साबित कर चुके हैं कि वो यहां लम्बे समय के लिए हैं.

इसके अलावा भी ऐसे बहुत से कारण हैं, जो दुलक़र को बॉलीवुड और मलयालम सिनेमा का ‘स्टार एक्टर’ बनाने के लिए काफ़ी हैं:

1. मलयालम, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु और हिंदी का फ़्लो

मलयालम सिनेमा से शुरुआत करने वाले दुलक़र की हिंदी भी उतनी ही अच्छी है. वो इन सभी भाषाओं में आराम से फ़्लो कर लेते हैं. और हर भाषा की फ़ील को पकड़ लेते हैं

2. देखा-देखा सा लगता है लड़का

DQ, दिलक़र का Popular नाम है. DQ को देख कर स्टार जैसी फ़ील नहीं आती. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो स्टार जैसा बनना भी नहीं चाहते.

3. चुन-चुन कर देख-परख के

DQ ने 2012 से लेकर अभी तक हर फ़िल्म, हर रोल चुन-चुन कर किये हैं. ये सभी रोले ऐसे हैं कि आप इनसे Relate कर सकते हैं.

4. एक्टर, स्टार नहीं

दुलक़र, मलयालम स्टार ममूटी के बेटे हैं. ममूटी ख़ुद बहुत बड़े स्टार हैं लेकिन DQ के किसी भी Public Appearance या इंटरव्यू में आपको एक फ्रेंडली लड़का दिखेगा.

5. फैंस के साथ रिलेशन्स

DQ अपने फैंस को अपना परिवार मानते हैं. ऐसा हो नहीं सकता कि कोई Fan सेल्फ़ी के लिए कहे और वो न कह दे. Fans की वैल्यू करना DQ अच्छे से जानते हैं.

6. वो हर लुक में सही लगते हैं!

7. वो हर तरह के रोल्स में ख़ुद को साबित कर चुके हैं.

8. एक एक्टर जब गुड लुकिंग भी हो, तो उसकी Success का ग्राफ़ हाई ही रहता है.

9. सोसाइटी के लिए भी अपनी ज़िम्मेदारी समझते हैं दुलक़र.

इस नए स्टार को बनते देखना मज़ेदार होगा.

क्या तुम टीम दुलक़र में हो!