#Recap2022: साल 2022 ख़त्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में साल का आंकलन करना हमारी ज़िम्मेदारी बनती है और हम अपने अंदाज में इस ज़िम्मेदारी को बख़ूबी निभाने की कोशिश भी करते हैं. साल 2022 किसी के लिए बेहतरीन रहा तो किसी का बेहद ख़राब. ये समय-समय की बात है, वक़्त सभी का बदलता है. लेकिन बुरे से अच्छे की ओर बढ़ाया हर क़दम क़ामयाबी से भरा होता है. इस साल कई लोगों ने इतना प्रेशर ले लिया था कि उनके बनते हुये काम भी बिगड़ गए. इसीलिए कहते हैं कि कोई भी काम हड़बड़ी, जल्दबाज़ी या फिर प्रेशर में नहीं करना चाहिए, वरना रिज़ल्ट ज़ीरो ही आता है.
ये भी पढ़िए: #Recap2022: इस साल इन 11 दिग्गज क्रिकेटरों ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
साल 2022 में आम लोगों की तरह ही कई भारतीय सेलेब्स भी ऐसे रहे जिन पर किसी न किसी बात का प्रेशर था. इस चक्कर में उनके बनते काम भी बिगड़ गए. काम भी अच्छे से नहीं कर पाए. चलिए आज इसी कड़ी में हम आपको देश के कुछ फ़ेमस सेलेब्स के बारे में बता देते हैं जिन पर अजीबो-ग़रीब टाइप का प्रेशर था.
1- मुकेश अंबानी पर ‘गौतम अडानी’ को पछाड़ने का प्रेशर
गौतम अडानी वर्तमान में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. जबकि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब टॉप 10 की रेस से बाहर हो चुके हैं. लेकिन अंबानी पर पूरे साल अडानी को पछाड़ने का प्रेशर बना रहा, जो आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.
2- अक्षय कुमार पर ‘1 हिट फ़िल्म’ देने का प्रेशर
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए 2022 उनके फ़िल्मी करियर का सबसे ख़राब साल रहा. इस साल उनकी 5 फ़िल्में रिलीज़ हुईं और सभी फ़्लॉप रहीं. अक्षय कुमार पर पूरे साल 1 हिट फ़िल्म देने के लिए तरसते रहे. इसी प्रेशर के चलते उन्हें अपनी फ़ीस तक कम करनी पड़ी.
3- विराट कोहली पर ‘शतक’ लगाने का प्रेशर
दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) पर भी इस साल शतक बनाने का प्रेशर हावी रहा. लेकिन विराट ने ‘जो जीता वही सिकंदर…वाली कहावत को दोहराते हुए पूरे 3 साल बाद शतक लगाया. वो इस साल 2 शतक लगा चुके हैं.
4- KRK पर ‘समझदारी’ वाली बात बोलने का प्रेशर
देश के पहले स्वघोषित फ़िल्म क्रिटिक्स कमाल रशीद ख़ान (KRK) पर इस साल अलग ही तरह का प्रेशर था. अपनी हर एक बात पर ट्रोल होने वाले KRK ने साल 2022 में गाली नहीं देने का वादा किया था. लेकिन समझदारी वाली बात उनके लिए इस साल भी टेढ़ी खीर साबित हुई.
5- कंगना रनौत पर Instagram से भी बैन होने का प्रेशर
अपने विवादित ट्वीट के चलते Twitter से बैन हो चुकीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को पूरे साल इंस्टाग्राम भी बैन होने का प्रेशर सताता रहा. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. लेकिन इस प्रेशर के चलते वो इस साल एक भी हिट फ़िल्म नहीं दे सकीं.
6- नेहा कक्कड़ पर ‘रियलिटी शो’ में आंसू न बहाने का प्रेशर
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को लोगों ने 21वीं सदी की ड्रामा ट्रैजिडी क़्वीन घोषित कर दिया है. इंडियन आइडल के हर एक सीज़न में आंसू बहाने को लेकर नेहा कक्क्ड़ को लोगों ने ख़ूब ट्रोल किया है. इस साल उन पर ‘आंसू न बहाने’ का प्रेशर हावी रहा.
7- तनिष्क बागची पर हिट ‘Remix Song’ बनाने का प्रेशर
‘रिमिक्स किंग’ तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) को अधिकतर लोग पुराने व सदाबहार गानों को बिगाड़ने के लिए जानते हैं. इस साल अपने हर रिमिक्स के लिए ट्रोल होने वाले तनिश बागची पर भी एक हिट रिमिक्स सॉन्ग बनाने का दबाव हावी रहा.
8- राज कुंद्रा को अपनी शकल छुपाने का प्रेशर
शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिज़नेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) इस साल काफ़ी सुर्ख़ियों में रहे. मीडिया की कैमरों से बचने के लिए उन्होंने अलग-अलग प्रकार के मास्क (Mask) पहनकर लोगों का ख़ूब मनोरंजन किया.
9- राखी सावंत पर उर्फ़ी जावेद का प्रेशर
ख़ुद को मीडिया की बेटी कहने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए कुछ भी उटपटांग करने लगती हैं, लेकिन अब उर्फ़ी जावेद इस मामले में राखी सावंत से काफ़ी आगे निकल चुकी हैं. उर्फ़ी हर दिन ट्रेगिंग में हैं, इस साल राखी का सबसे बड़ा प्रेशर यही था.
10- आनंद महिंद्रा पर का Twitter किंग बनने का प्रेशर
आनंद महिंद्रा Twitter पर अक्सर अपने मोटिवेशनल और सोशल ट्ववीट के लिए काफ़ी मशहूर है. लेकिन इस बार बाज़ी IAS अविनाश शरण ने मार ली. महिंद्रा पर इस साल भी बेस्ट से बेस्ट वीडियो शेयर करने का काफ़ी प्रेशर था.
ये भी पढ़िए: #ReCap2022: देखिये साल 2022 के 9 Viral Bills, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए थे