Regional OTT Platforms: आजकल एंटरटेनमेंट (Entertainment) के लिए हमें घंटों भर इंटरनेट पर मूवीज़ या शोज़ नहीं सर्च करने पड़ते. ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स (OTT Platforms) ने हमारी इन सभी मुश्किलों का हल कर दिया है. इसमें मूवीज़, डाक्यूमेंट्रीज़ और वेब सीरीज़ का भंडार है, जिनको रोज़ भी देखो तब भी पूरी ज़िंदगी में कंप्लीट नहीं कर पाओगे. ‘अमेज़न प्राइम’, ‘नेटफ्लिक्स’, ‘डिज़्नी+हॉटस्टार’ समेत ऐसे कई ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स हैं, जिन पर लोग अपना ज़्यादातर समय बिताते हैं. हालांकि, अगर आप गुड कंटेंट की तलाश में हैं और भाषा आपके लिए बाधा नहीं है, तो ये लिस्ट आपके लिए है. 

हम आपके लिए उन 8 क्षेत्रीय ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स (Regional OTT Platforms) की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन पर आप गुड कंटेंट के लिए मूवीज़ स्ट्रीम कर सकते हैं.

businesstoday

Regional OTT Platforms

1. डॉलीवुड प्ले

ये ओटीटी प्लेटफॉर्म दक्षिण भारत में काफ़ी पॉपुलर है. ये App यूज़र्स को साउथ इंडियन और हॉलीवुड मूवीज़ को हिंदी में डब की हुईं दिखाती है. WAMINDIA (वाइड एंगल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड) और Digital Convergence Technologies & dcafe India Pvt. ने मिलकर इस App को साल 2020 में लॉन्च किया था. इसमें आपको फ़ुल मूवीज़, मिनी मूवीज़, क्लिप्स और कई म्यूज़िक वीडियोज़ भी मिल जायेंगे. इन मूवीज़ को आप डाउनलोड करके ऑफ़लाइन भी देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: OTT प्लेटफ़ॉर्म पर कुछ अलग देखने की चाह है तो Zee5 पर ये 7 फ़िल्में निराश नहीं करेंगी

2. होईचोई (Hoichoi)

ये एप आपको बंगाली कंटेंट देती है, जो कुछ ही समय में व्यूअर्स के बीच काफ़ी पॉपुलर हो गई है. इसमें आपको शोज़ और मूवीज़ के इंग्लिश सबटाइटल्स भी मिलेंगे. इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के मालिक SVF एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है. इसमें आप क़रीब 500 से भी ज़्यादा बंगाली मूवीज़ स्ट्रीम कर सकते हैं. इसको साल 2017 में लॉन्च किया गया था.  (Regional OTT Platforms)

14again

3. अहा (Aha)

ये एक ओटीटी स्ट्रीमिंग सर्विस है, जो ऑडियंस को तेलुगू और तमिल भाषा का कंटेंट ऑफ़र करती है. इसका स्वामित्व अरहा मीडिया एंड ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के पास है. इसको ऑफ़िशियली 25 मार्च 2020 को लॉन्च किया गया था. इसमें आपको अनगिनत तेलुगू मूवीज़ और ओरिजिनल वेब सीरीज़ देखने के लिए मिल जाएंगी.

crazymovieupdates

4. सन NXT

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को सन टीवी नेटवर्क कंपनी चलाती है. ये जून 2017 में लॉन्च हुआ था और ये यूज़र्स को 6 भाषाओं-तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और मराठी में कंटेंट ऑफ़र करता है. जब ये App लॉन्च हुई थी, तो इसको 4 दिनों के अंदर 1.1 मिलियन लोगों ने डाउनलोड कर लिया था. 2020 इसके यूज़र्स 15 मिलियन तक बढ़ गए. ये 4000 मूवीज़ और 30 से ज़्यादा लाइव टीवी चैनल्स भी ऑफ़र करता है.  (Regional OTT Platforms)

telecomtalk

5. ऑली प्लस

उड़िया OTT प्लेटफॉर्म ‘ऑली प्लस‘ को ‘SK प्रोडक्शंस‘ ने साल 2020 में लॉन्च किया था. ये वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस उड़िया वीडियोज़, एलबम्स, मूवीज़, कॉमेडी वीडियोज़, शॉर्ट फ़िल्म्स, ऑडियो स्टोरीज़ समेत कई गुड कंटेंट ऑडियंस को प्रदान करती है. अगर आप उड़िया भाषा जानते हैं, तो ये प्लेटफॉर्म आपके लिए है.

facebook

6. प्लैनेट मराठी

ये एक मराठी एंटरटेनमेंट पोर्टल है, जिसकी नींव फ़िल्म प्रोड्यूसर अक्षय बरदापुरकर ने रखी थी. ये प्लेटफॉर्म मराठी एंटरटेनमेंट से जुड़ा कंटेंट और न्यूज़ लोगों को ऑफ़र करता है. इसमें मराठी भाषी ऑडियंस के लिए कई डिजिटल शोज़ और प्रोग्राम भी हैं. इस वेबसाइट को अपने टॉक शो ‘मांझा बोले‘ से पॉपुलैरिटी मिली थी. इस शो को अमित भंडारी ने होस्ट किया था. 

planetmarathi

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं ये 17 फ़िल्में आपको इन OTT प्लेटफ़ॉर्म्स पर मिल जाएंगी

7. सिटीशोर.TV

ये प्लेटफॉर्म मुख्य तौर से गुजराती ऑडियंस के लिए है. इसमें आपको गुजराती, मूवीज़, वेब सीरीज़, म्यूज़िक वीडियोज़ समेत कई चीज़ें देखने को मिल जाएंगी. इसका स्वामित्व अहमदाबाद की लाइफ़स्टाइल मीडिया कंपनी सिटीशोर.कॉम के पास है. इसे अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था. 

youtube

8. Koode

ये प्लेटफॉर्म मलयालम कंटेट के लिए डेडिकेटेड है. ये दिसंबर 2020 में लॉन्च हुआ था. ये App ‘हाउस ऑफ़ मोजो‘ कंपनी ने डेवलप की है. ये वही कंपनी है, जिसने भारत का पहला OTT प्लेटफॉर्म iStream.com लॉन्च किया था. इस प्लेटफॉर्म का मकसद दुनियाभर के मलयाली लोगों के लिए वो कंटेंट ऑफ़र करना है, जो उनके दिल के क़रीब है.

gqindia

आप भी इन एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं.