रेखा, भानुरेखा, Timeless Beauty

India New England

ऐसे और कई नाम हैं, जिनसे आप रेखा को बुला सकते हैं. रेखा को उनकी अदाकारी के साथ-साथ उनके Expressions के लिए भी जाना जाता है. 1981 में आयी मुज़्ज़फ़र अली की उमराव जान ने रेखा को हमेशा के लिए यादगार बना दिया. आज भी इस फ़िल्म के गाने, ‘इन आंखों की मस्ती के…’ दीवाने हज़ारों हैं. आज भी कोई कोई रेखा के उस अभिनय को छू नहीं पाया है.

India TV

और अगर आपको लगता है कि रेखा का जादू आज से 37 साल पहले ही चला था, तो शायद आपने हाल ही में ख़त्म हुए IIFA अवॉर्ड्स 2018 के शूट की ये वीडियो नहीं देखी.

मैं अवॉर्ड शोज़ देखने वालों में से नहीं हूं, लेकिन अगर उसमें रेखा 37 साल बाद फिर से उमराव जान वाला Performance दें, तो मैं ये रोज़ देख सकती हूं.

Dainik Bhaskar
Ytimg

सालों बाद रेखा की Performance में कोई कमी नहीं आयी है. न उनके नाज़-नखरे में कोई फ़र्क आया है, न ही उनके स्टाइल में.

रेखा को स्टेज पर इतने सालों बाद देख कर दिल ख़ुश हो गया!

Feature Image Source: NDTV