रेखा, भानुरेखा, Timeless Beauty
ऐसे और कई नाम हैं, जिनसे आप रेखा को बुला सकते हैं. रेखा को उनकी अदाकारी के साथ-साथ उनके Expressions के लिए भी जाना जाता है. 1981 में आयी मुज़्ज़फ़र अली की उमराव जान ने रेखा को हमेशा के लिए यादगार बना दिया. आज भी इस फ़िल्म के गाने, ‘इन आंखों की मस्ती के…’ दीवाने हज़ारों हैं. आज भी कोई कोई रेखा के उस अभिनय को छू नहीं पाया है.
और अगर आपको लगता है कि रेखा का जादू आज से 37 साल पहले ही चला था, तो शायद आपने हाल ही में ख़त्म हुए IIFA अवॉर्ड्स 2018 के शूट की ये वीडियो नहीं देखी.
मैं अवॉर्ड शोज़ देखने वालों में से नहीं हूं, लेकिन अगर उसमें रेखा 37 साल बाद फिर से उमराव जान वाला Performance दें, तो मैं ये रोज़ देख सकती हूं.
सालों बाद रेखा की Performance में कोई कमी नहीं आयी है. न उनके नाज़-नखरे में कोई फ़र्क आया है, न ही उनके स्टाइल में.
रेखा को स्टेज पर इतने सालों बाद देख कर दिल ख़ुश हो गया!