21 साल बाद फिर से बॉलीवुड के फ़ेमस निर्देशक महेश भट्ट बतौर निर्देशक पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. फ़िल्म होगी सड़क-2 जिसकी कहानी ख़ुद महेश भट्ट ने ही लिखी है. पिछले महीने बताया गया था कि ये फ़िल्म ऑनलाइन रिलीज़ की जाएगी. अब इसकी रिलीज़िंग डेट भी फ़ाइनल हो गई है.

सड़क-2 में संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट जैसे कलाकार हैं. इस फ़िल्म के एक पोस्टर को शेयर करते हुए बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने बताया कि ये कब रिलीज़ हो रही है. 

tribuneindia

उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘प्यार की तरफ जो सड़क जाए उसे ही पकड़ना चाहिए. हमारे इस सफ़र के साथी बनिए Disney+ Hotstar पर. सड़क-2 28 अगस्त 2020 को रिलीज़ होगी.’ 

इस नए पोस्टर में आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर माउंट कैलाश की सड़क पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. महेश भट्ट ने 21 साल पहले अपनी आख़िरी फ़िल्म डायरेक्ट की थी, जिसका नाम ‘कारतूस’ था.

pinterest

इस फ़िल्म से एक बार फिर से वो बतौर निर्देशक पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. सड़क-2 उनके द्वारा ही बनाई गई फ़िल्म सड़क का सीक्वल है, जिसमें पूजा भट्ट और संजय दत्त ने लीड रोल निभाया था.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.