इंडस्ट्री में अरसे से ये अफ़वाह थी कि जल्द ही हर दिल पसंद ‘अंदाज़ अपना अपना’ की रीमेक बनेगा. अब ये अफ़वाह हक़ीक़त बनती दिख रही है.

फ़िल्मफ़ेयर मैगज़ीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिपोर्ट्स के हवाले से ये बात कही है कि वरुण धवन और रणवीर सिंह ‘अंदाज़ अपना अपना’ के लीड कास्ट होंगे.

अन्य रिपोर्ट्स बताते हैं कि इस रीमेक की कहानी और पृष्ठभूमि 1994 की ‘अंदाज़ अपना अपना’ से बिल्कुल अलग होगी. आपको बता दें कि ऑरिजनल ‘अंदाज़ अपना अपना’ में आमिर ख़ान और सलमान ख़ान थे, फ़िल्म के निर्माता राजकुमार संतोषी थे.

dawn

निर्माताओं ने वरुण और रणवीर की ऑफ़स्क्रीन जुगलबंदी को देख कर कास्ट करने का फ़ैसला लिया है. उन्हें अपनी कहानी के लिए ऐसी ही ताल-मेल चाहिए थी.

इस ख़बर के बाद सोशल मीडिया पर लोग शांत कैसे बैठ सकते थे, ज़ाहिर तौर पर उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

उम्मीद है कि रणवीर और वरुण उस अमर-प्रेम बन कर लोगों का मनोरंजन कर पाएंगे.