इंडस्ट्री में अरसे से ये अफ़वाह थी कि जल्द ही हर दिल पसंद ‘अंदाज़ अपना अपना’ की रीमेक बनेगा. अब ये अफ़वाह हक़ीक़त बनती दिख रही है.
फ़िल्मफ़ेयर मैगज़ीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिपोर्ट्स के हवाले से ये बात कही है कि वरुण धवन और रणवीर सिंह ‘अंदाज़ अपना अपना’ के लीड कास्ट होंगे.
अन्य रिपोर्ट्स बताते हैं कि इस रीमेक की कहानी और पृष्ठभूमि 1994 की ‘अंदाज़ अपना अपना’ से बिल्कुल अलग होगी. आपको बता दें कि ऑरिजनल ‘अंदाज़ अपना अपना’ में आमिर ख़ान और सलमान ख़ान थे, फ़िल्म के निर्माता राजकुमार संतोषी थे.
निर्माताओं ने वरुण और रणवीर की ऑफ़स्क्रीन जुगलबंदी को देख कर कास्ट करने का फ़ैसला लिया है. उन्हें अपनी कहानी के लिए ऐसी ही ताल-मेल चाहिए थी.
इस ख़बर के बाद सोशल मीडिया पर लोग शांत कैसे बैठ सकते थे, ज़ाहिर तौर पर उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
Andaz Apna Apna was a commercial failure when it released in theatres exactly 2 decades ago on April 11 1994. The film collected around 4.7 crore net at the box office. Today, the film would probably collect 300 crore plus, breaking every record!!
— 🍕🍺🍻 (@pizzzzawithbeer) January 18, 2019
Prem should be @Varun_dvn
— Aftab Ali Fasahath (@ondroad2royalty) January 18, 2019
Prem should be @Varun_dvn
— Aftab Ali Fasahath (@ondroad2royalty) January 18, 2019
I SCREAMED!!
DAMNNNNNN A DREAM COME TRUE FOR ME!!😍Andaaz Apna Apna is my all time favourite! I HOPE THIS IS TRUE✌— Aayushi🎀 (@30Aayushi) January 17, 2019
Yeah they will do the role of Robert And Bhalla . 🤣🤣 https://t.co/ZJpa98efzN
— Hunटरर ♂ (@nickhunterr) January 18, 2019
उम्मीद है कि रणवीर और वरुण उस अमर-प्रेम बन कर लोगों का मनोरंजन कर पाएंगे.